बेंगलुरु पुलिस ने कैंसिल करवाया कॉमेडियन Munawar Faruqui का शो, जाने पुलिस ने ऐसा क्यों किया..

ADVERTISEMENT

बेंगलुरु पुलिस ने कैंसिल करवाया कॉमेडियन Munawar Faruqui का शो, जाने पुलिस ने ऐसा क्यों किया..
social share
google news

कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं. अपने कॉमेडी शो में हिंदू देवी-देताओं को लेकर आपत्तिजनक कमेंट करने के बाद मुनव्वर फारुकी को जेल की हवा खानी पड़ी थी. जब से वह जेल से बाहर आए हैं, उन्हें एक के बाद एक अपने शो को कैंसिल होते देखना पड़ रहा है. कई शहरों में ऐसा होने के बाद अब बेंगलुरु में भी कुछ ऐसा ही हुआ है.

पुलिस ने आयोजकों को लिखा पत्र

बेंगलुरु पुलिस ने मुनव्वर फारुकी के पिछले रिकॉर्ड्स देखने के बाद उनके आने वाले शो के आयोजकों से शो को कैंसिल करने को कहा है. मुनव्वर फारुकी का लेटेस्ट शो 'डोंगरी टू नोवेयर', 28 नवंबर की शाम गुड शेफर्ड ऑडिटोरियम में होने वाला था. अपने पत्र में बेंगलुरु के अशोक नगर की पुलिस ने कर्टेन कॉल इवेंट के विशेष धुरिया नामक शख्स को संबोधित करते हुए शो को ना करने के लिए कहा है.

ADVERTISEMENT

पत्र में लिखा गया, ''हमें पता चला है कि मुनव्वर फारुकी एक विवादित शख्सियत हैं. उन्हें धर्म और भगवानों पर उनके विवादित बयानों के लिए जाना जाता है. कई शहरों में उनके कॉमेडी शो को बैन कर दिया गया है. हमें पता चला है कि कि उनके खिलाफ मध्य प्रदेश के तुकोगंज पुलिस थाने केस दर्ज करवाया गया था. यही केस उनके खिलाफ अन्य राज्यों में भी दर्ज करवाया गया है.'

पत्र में आगे लिखा है, 'विश्वनीय जानकारी के अनुसार कई संगठनों ने फारुकी के इस कॉमेडी शो के खिलाफ आवाज उठाई है. ऐसे में अगर यह शो होता है तो जनता की शांति भंग हो सकती है. साथ ही आगे कानूनी पचड़े की शुरुआत हो सकती है, इसलिए हमारी सलाह है कि इस शो को कैंसिल कर दिया जाए.'

ADVERTISEMENT

इस मामले पर मुनव्वर फारुकी ने अपना बयान जारी किया है. मुनव्वर ने अपने शो को कैंसिल करने को अन्याय बताया है. ट्विटर पर जारी बयान में मुनव्वर फारुकी लिखते हैं, 'आज बैंगलोर शो कैंसिल हो गया (इसके लिए वेन्यू पर तोड़फोड़ की धमकी दी गई थी). हमने 600 से ज्यादा टिकट बेचे थे. एक महीने पहले मेरी टीम ने दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार की आर्गेनाईजेशन से चैरिटी को लेकर बात की थी. इस शो के पैसे उस चैरिटी में जाने थे. उनकी टीम के कहने पर हमने आर्गेनाईजेशन के नाम पर टिकट नहीं बेचे थे.'

ADVERTISEMENT

मुनव्वर ने आगे लिखा, 'मुझे जेल में उस जोके के लिए डाला गया, जो मैंने किया कहा भी नहीं था. मेरी शो को कैंसिल किया गया जिसमें कुछ भी गलत नहीं था. यह अन्याय है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜