बिहार में सास ने की जबर्दस्त लड़ाई, बहू ने सल्फास खाकर दे दी जान, जानें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

बिहार में सास ने की जबर्दस्त लड़ाई, बहू ने सल्फास खाकर दे दी जान, जानें पूरा मामला
crime news
social share
google news

Bihar Crime News : बिहार के गोपालगंज में सास बहू की लड़ाई में बहू ने जान दे दी. बहू ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली. ये मामला गोपालगंज के जोरावनपुर गांव का है. जहां सास बहू के बीच के घरेलू झगड़ा में सास से नाराज बहू ने सल्फास की गोली खाकर अपनी जान दे दी. दरअसल, शनिवार को सास और बहू के बीच अनबन होती है. जिसमें बहू से नाराज होकर सास अपने कमरे में जाकर बैठ जाती है. इसी दौरान मौके को देखते हुए बहू सल्फास की गोली खा लेती है. इसके बाद अमीना खातून को बेहोशी में देखकर पति क्यामुद्दीन मियां इलाज के लिए उन्हें अपने नजदीकी  भोरे रेफरल अस्पताल लेकर जाते हैं. 

पर वहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगता हैं. अस्पताल उनकी गंभीर हालात को देखते हुए उन्हें सदर अस्पाताल में रेफर कर देता है. जहां उनकी इलाज तो होती है लेकिन डेढ़ घंटे के बाद उनकी मौत हो जाती हैं . उनके परिवार कानूनी कार्रवाई के डर से शव का बिना पोस्टमांर्टम करवाए अपने घर लेकर लौट जाते हैं. मामला तूल पकड़ने के बाद जब थाना अध्यक्ष से इस घटना को लेकर पूछा गया तो इस पर उनका कहना है कि ऐसी कोई खबर हमें परिजनों के तरफ से नहीं मिली है लेकिन अस्पताल से मिली सूचना के मुताबिक, महिला की मौत सल्फास की गोली खाकर हुई है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम जांच में जूट गई हैं. जांच के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी वो उनके खिलाफ की जाएगी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜