किसने हत्या की दो नौकरानियों की ! दिल्ली की आलीशान कोठी में मिली दो नौकरानियों की लाश
किसने हत्या की दो नौकरानियों की ! CCTV में नजर आए घर में घुसते 5 लड़के, तीन बुजुर्ग घर में मौजूद, किसी को नहीं लगी खबर DO READ CRIME STORIES AT CRIMETAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
दिल्ली के पॉश इलाके जंगपुरा एकस्टेंशन में कोठी में 2 महिलाओं की हत्या में सीसीटीवी में दिख रहे इन 5 लोगों पर हत्याकांड को अंजाम देने का शक..ये सभी हुडी पहन कर अपने चेहरे को भी छुपाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं @DCPSEastDelhi @DelhiPolice pic.twitter.com/MbNu3wPM1D
— Arvind ojha (@arvindojha) November 16, 2021
अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
DELHI MAIDS DEATH STORY : जंगपुरा एक्सटेंशन में एक आलीशान कोठी में 2 नौकरानियों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की रहने वाली सुजाला और मीना की लाश कोठी के सेकेंड फ्लोर पर पड़ी हुई थी। दोनों की बॉडी पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। कातिल की कोठी में एंट्री भी फ्रेंडली हुई है। कोठी में 3 बुजुर्ग रहते हैं।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की
ADVERTISEMENT
सुजाला और मीना कोठी में मेड का काम करती थीं। दोनों की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगा कि दोनों की मौत की वजह क्या है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृत नौकरानी सुजाला के पति ने बताया कि मेरी वाइफ यहां नर्स के तौर पर काम करती थी। मेरी उस से रोज बात होती थी लेकिन कल मैसेज नहीं आया। बाद में पुलिस ने कॉल करके बताया कि उसका मर्डर हो गया है।
कौन है वो 5 लड़के ?
ADVERTISEMENT
कोठी मालकिन की बेटी ने बताया कि मैं कुछ नहीं बोल सकती हूं, मैं कल दिल्ली आई हूं। दिल्ली पुलिस ने कोठी के आस पास के सीसीटीवी कैमरा खंगाले जिसमें एक सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि 5 लड़के जिन्होंने हुडी पहनी हुई थी, अपना चेहरा छिपाए हुए वो पार्क से सीधा कोठी के अंदर दाखिल हुए थे। कोठी से बाहर आते वक्त इन 5 लड़कों ने कोठी में लगी सीसीटीवी कैमरे को उखाड़ा और DVR साथ ले गए। पुलिस अब इन 5 लड़कों की तलाश में जुटी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT