बीवी ने पहले जहर देकर Husband की हत्या की और फिर की जमकर पार्टी

ADVERTISEMENT

बीवी ने पहले जहर देकर Husband की हत्या की और फिर की जमकर पार्टी
अमेरिका के उताह की रहने वाली कौरी डॉर्डन रिचिन्स पर पति के कत्ल का इल्ज़ाम
social share
google news

Murdered Husband: शौहर के कत्ल के बाद बीवी ने की जमकर पार्टी। ये बात सुनने में जितनी अजीब है, असल में ये वारदात वाकई हैरान करने वाली है। किस्सा सात समंदर पार अमेरिका के कामास से सामने आया। साल्ट लेक ट्रिब्यून में छपी एक रिपोर्ट मुताबिक यहां एक महिला जिसकी पहचान कौरी डॉर्डन रिचिन्स के तौर पर हुई है उस पर अपने पति के मर्डर के बाद दोस्तों को बुलाकर उनके साथ मौजमस्ती और पार्टी करने का इल्जाम है। 

पति के वोडका में मिलाई जहर की गोलियां

खुलासा हुआ है कि कौरी को 4 मार्च 2022 को पुलिस ने अपने पति को जहर देने के इल्जाम में गिरफ्तार किया था। पुलिस की शिकायत के मुताबिक कौरी डॉर्डन रिचिन्स ने अपने पति एरिक को जहर देकर उनकी हत्या कर दी। एनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक हत्या से एक रोज पहले एरिक के साथ कौरी ने घर पर एक पार्टी भी दी थी। और उस रात खूब जमकर मस्ती की थी। और उसी जश्न के दौरान कौरी ने अपने पति की वोडका में जहर मिला दिया। 

कौरी डॉर्डन रिचिन्स और उनके पति एरिक

किताब ने किया दुख का इजहार

असल में जिस कौरी पर अपने पति एरिक की हत्या का इल्ज़ाम लगा है वो पेशे से एक लेखिका है। और अपने पति की मौत के एक साल बाद उसने एक किताब लिखी। उताह की रहने वाली कौरी ने बच्चों के लिए लिखी उस किताब में ही अपने दुख का भी इजहार किया और लिखा है कि मौत के बाद दुख से कैसे जूझा जाए। 

ADVERTISEMENT

ऑटोप्सी ने खोला मर्डर का राज

खुलासा है कि जब एरिक की हालत खराब होने लगी तो कौरी ने उसे बचाने का भरपूर स्वांग किया। लेकिन बाद में अटोप्सी से पता चला है कि एरिक की मौत फेंटेनाइल के ओवरडोज से हुई। मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि एरिक ने पांच गुना ज़्यादा फेंटेनल की गोलियों का सेवन किया था जिससे उसकी मौत हो गई। 

पति को गोली देने के बाद खुल ली ड्रग्स

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक जो दस्तावेज कोर्ट में दिए गए हैं उसके मुताबिक महिला ने फरवरी 2022 में किसी से दर्द दूर करने की गोली ली थी। अपने पति को वो गोली देने के बाद रिचिन्स ने भी ड्रग्स का सेवन किया। उसके बाद दोनों ने डिनर भी साथ ही किया लेकिन उसके बाद एरिक की हालत खराब हो गई जिससे उसे फौरन अस्पताल में पहुँचाया गया। लेकिन दो हफ्ते बाद फिर एरिक ने फेंटेनाइल की गोलियां खा ली और उसके बाद ही एरिक की मौत हो गई। 

ADVERTISEMENT

पुलिस को खुद ही बुलाया

लेकिन पुलिस की तफ्तीश में ये बात निकलकर सामने आ रही है कि एरिक को फेंटेनाइल की गोलियां किसी और ने नहीं खुद कौरी ने ही दी है। वो किसी भी सूरत में अपने पति से पीछा छुड़ाना चाहती थी। दोनों के बीच कई बार झगड़ा हुआ जिसे उसके दोस्तों ने सुलझाया। रिपोर्ट के मुताबिक 4 मार्च की रात को कौरी ने बाकायदा पुलिस को फोन करके बुलाया था और शिकायत की थी कि दवा खाने के बाद वो कोई रेस्पॉन्स नहीं दे रहे हैं। 

ADVERTISEMENT

तीन बच्चों की मां पर संगीन इल्ज़ाम

तीन बच्चों की मां कौरी को अब पुलिस की तरफ से लगाए गए मर्डर के आरोप का अदालत में सामना करना पड़ेगा। असल में कौरी पर हत्या करने का संगीन इल्ज़ाम है और ये भी आरोप है कि कौरी ने अपनी हरकत को छुपाने और पुलिस को गुमराह करने तक की कोशिश की। इसके अलावा कौरी पर पुलिस का ये भी आरोप है कि वो नशे की खेप को अपने पास रखती है। उसके पास स्वीकार्य तादाद से कहीं ज्यादा नशे की खेप बरामद हुई। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜