गरीबी ने जिंदगी तो छीन ही ली, इज्जत से मौत भी नसीब न होने दी, रुला देंगी ये तस्वीरें!

ADVERTISEMENT

गरीबी ने जिंदगी तो छीन ही ली, इज्जत से मौत भी नसीब न होने दी, रुला देंगी ये तस्वीरें!
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

तीन बच्चों का बाप ठेले पर ही मर गया

point

सही समय पर इलाज नहीं मिला

point

अब पुलिस कर रही है जांच

Prayagraj: ठेले पर जिंदगी आखिरी सांसें ले रही थी। उसे तुरंत दरकार थी इलाज की, लेकिन गरीबी बीच में आ गई। जिंदगी से लड़ते-लड़ते आखिरकार उस शख्स की ठेले पर ही मौत हो गई। ये तस्वीरें परेशान करने वाली हैं। ये बता रही हैं कि हम में से कितने लोग बेहतर जिंदगी जी रहे हैं और ये सिस्टम किस कदर लचर हो चुका है। तस्वीरें प्रयागराज के हंडिया की है। 

प्रयागराज के हंडिया में कुछ ऐसा ही हुआ। यहां एक शख्स ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया। बीमारी की हालत में युवक को परिवार के लोग ठेले से लेकर सीएचसी सैदाबाद पहुंचे, लेकिन तब तक सारी उम्मीदें टूट चुकी थीं। डॉक्टरों ने इस शख्स को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है।

ठेले पर हुई मौत

मृतक वीरेंद्र हंडिया के गांव भदवा का रहने वाला था, यहां वो अपने परिवार के साथ रहता था। उसके पिता का नाम जोखन लाल है। पिछले काफी दिनों से वीरेंद्र की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। अचानक उसकी तबीयत और बिगड़ गई। परिवार बेहद गरीब है, इसलिए उनके पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वो वीरेंद्र को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते। लिहाजा परिवार ने एक ठेले पर वीरेंद्र को लिटाया और अस्पताल की ओर बढ़ चले। उनके घर से सैदाबाद दूर था। इस बीच रास्ते में वीरेंद्र की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी, क्योंकि अस्पताल पहुंचने में वक्त ज्यादा लग रहा था। आखिरकार वीरेंद्र को उसके परिजन सीएचसी सैदाबाद लेकर पहुंचे। इमरजेंसी केस देखकर अस्पताल में अफरातफरी मच गई। डॉक्टर तुरंत मरीज को देखने के लिए ठेले के पास आ गए। मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

ADVERTISEMENT

मजदूरी करता था वीरेंद्र

वीरेंद्र मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता था। उसके 2 बेटे और एक बेटी है। पत्नी और बच्चों के साथ-साथ परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जब ये तस्वीरें वायरल हुई तो सरकार के नुमाइंदों का ध्यान इस परिवार की ओर गया। वीरेंद्र की मौत की खबर पा कर समाजवादी पार्टी के एमएलसी मानसिंह यादव भी मौके पर पहुंचे और परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि वो परिवार की व्यथा सपा प्रमुख तक पहुंचाएंगे। पीड़ित परिवार की पूरी मदद की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद वीरेंद्र की मौत की वजह साफ होगी। मगर ठेले पर अस्पताल ले जाए जाते बेजान वीरेंद्र की  ये तस्वीरें अरसे तक इस सिस्टम को मुंह चिढ़ाती रहेंगी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜