Udaipur Murder: अगले 24 घंटे तक उदयपुर में इंटरनेट रहेगा बंद, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
Udaipur Murder: मोहम्मद रियाज़ और मोहम्मद नाम के दो मुस्लिम युवकों ने तलवार से गला रेत कर हत्या की, लोगों में गुस्सा
ADVERTISEMENT
Udaipur Murder: उदयपुर नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में पोस्ट (Post) करने के कारण एक युवक को मोहम्मद रियाज़ (Riyaz) और गौस मोहम्मद (Mohammad) नाम के दो युवकों ने चाकू (Knife) से गला रेत (Beheaded) कर मार डाला। हत्या (Murder) करने का एक वीडियो भी सामने आया है। उदयपुर की इस घटना को देखते हुए इंटरनेट (Internet) बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं अगले 24 घंटे तक उदयपुर में इंटरनेट बंद रहेगा।
हैरानी की बात ये है कि आरोपी रियाज मोहम्मद ने 17 तारीख को ही वीडियो बनाया था और दावा किया था कि सिर कलम करने के बाद वह वीडियो साझा करेगा। उदयपुर पुलिस रियाज मोहम्मद की तलाश में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक रियाज अहमद भीलवाड़ा के आसींद इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।
इस घटना के बाद उदयपुर के देहलीगेट पर मानव श्रंखला बना कर आक्रोश व्यक्त किया है। हैरानी की बात ये है कि इस मामले में आरोपियों ने बाकायदा वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी भी ली है।
ADVERTISEMENT
Two Muslim men behead Kanhaiya Lal, a Hindu shopkeeper, inside his shop in Udaipur. They then release a video of the act and another owning up the crime, brandishing machetes used and vow to kill Prime Minister Modi.
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 28, 2022
Ashok Gehlot, however, has promised “thorough” investigation… pic.twitter.com/OUd5aSLkyO
घटना के बाद बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट करके कहा है कि "उदयपुर में दो मुस्लिमों ने हिंदू दुकानदार कन्हैया लाल की उसकी दुकान के अंदर हत्या कर दी। वे फिर एक वीडियो जारी करते हैं। ये इस्तेमाल किए गए हथियार और प्रधान मंत्री मोदी को मारने की कसम खाता है। अशोक गहलोत ने हालांकि, "गहन" जांच का वादा किया है।
ADVERTISEMENT