उमेश पाल हत्या मामले में आरोपी असद और गुलाम को दी थी पनाह, तीन आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

उमेश पाल हत्या मामले में आरोपी असद और गुलाम को दी थी पनाह,  तीन आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों को पनाह देने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
social share
google news

Umesh Pal Case: दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश में उमेश पाल हत्या मामले में वांछित आरोपियों को पनाह देने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने असद और गुलाम को पनाह दी थी। 

इस मामले में गिरफ्तार आरोपी जावेद, खालिद और जीशान न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं। उन पर उमेश पाल की हत्या के बाद आरोपी असद की मदद करने और यहां उसे पनाह देने का आरोप है। असद अतीक अहमद का बेटा है।

शस्त्र कानून के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार व्यक्ति अवतार सिंह ने खुलासा किया कि उसने खालिद तथा जीशान को 10 हथियारों की आपूर्ति की थी।

ADVERTISEMENT

पुलिस के मुताबिक ‘‘सूचना के आधार पर 28 मार्च को दिल्ली के शेख सराय से खालिद और जीशान को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए।’’

जांच के दौरान दोनों ने बताया कि उन्होंने उमेश पाल हत्या मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस को वांछित असद और गुलाम को पनाह दी थी।

ADVERTISEMENT

इसके बाद 31 मार्च को जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया।

ADVERTISEMENT

इनपुट - पीटीआई

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜