दिनदहाड़े इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर अनामिका को गोली मारी, वीडियो वायरल

ADVERTISEMENT

दिनदहाड़े इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर अनामिका को गोली मारी, वीडियो वायरल
फलौदी में इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर अनामिका की गोली मारकर हत्या
social share
google news

Rajasthan Falodi Crime: एक वक़्त में इंस्टाग्राम की हर दूसरी रील में झलकने वाली अनामिका बिश्नोई अपने फैन्स और फॉलोअर्स को खुलकर जीने की सलाह देती थी। अपनी खूबसूरत मुस्कुराहट से दुनिया को मुस्कुराने का पैगाम देने वाली वो राजस्थानी लिबास में लिपटी अनामिका अब नहीं रही। क्या अजीब इत्तेफाक है कि अपनी छोटी छोटी बातों को अपने फैन्स और फॉलोअर्स के साथ साझा करने वाली अनामिका की हत्या की तस्वीरें भी उसके फैन्स तक उसी सोशल मीडिया के जरिए पहुँची। अनामिका को बेहद नजदीक से गोली मारी गई और वो भी दिन दहाड़े। 

अनामिका पर ताड़बतोड़ तीन फायर

इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स थे अनामिका बिश्नोई के। और सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें अनामिका एक मेज के पीछे चेयर पर बड़े ही आराम से बैठी अपना मोबाइल चलाती दिख रही है। सामने मेज पर उसका लेपटॉप खुला हुआ है साथ में एक चाय का कप भी रखा है। इसी बीच उसके सामने कोई आता है, जिसके साथ वो बड़े ही अनमने ढंगसे बात करती है। वो शख्स मेज के दूसरी तरफ से अनामिका से बात करता है। उसकी झलक बीच बीच में मिलती है। जबकि अनामिका अपना सारा ध्यान मोबाइल चलाने में ही लगाती हुई नज़र आ रही। तभी अचानक अनामिका के सामने आकर खड़े हुए उस शख्स का हाथ हवा में उठता दिखाई पड़ता है। साथ में नज़र आता है उसके हाथ में पिस्तौल। और इससे पहले कोई कुछ समझ पाये, वो अनामिका पर फायर कर देता है। 

अनामिका फलोदी में नारी कलेक्शन सेंटर चलाती थी

फायर करते ही पिस्तौल जाम

अनामिका फायरिंग की आवाज के बाद शायद उसकी आवाज से बचने की गरज से ही अपना चेहरा घुमा लेती है और हाथों से कान बंद करती दिखाई पड़ती है। लेकिन वो एक के बाद एक पहले तीन फायर करता है, फिर शायद पिस्तौल जाम हो जाती है तो वो फिर से पिस्तौल लोड करता है और एक और फायर अनामिका की तरफ झोंक देता है। अनामिका जब तक पलटकर उसे देखे तब तक वो शख्स उस कमरे से निकलकर जाता दिखाई पड़ता है और इधर अनामिका का सिर दीवार की तरफ लुढ़क जाता है। 

ADVERTISEMENT

पति ने दफ्तर में मारी गोली

कुछ ही देर में ये सब सोशल मीडिया पर इस जानकारी के साथ वायरल होने लगता है कि जिस महिला को उसके ही दफ्तर में गोली मारी गई वो अनामिका बिश्नोई है और गोली चलाने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि खुद उसका पति है। इसके बाद ही ये खबर तेजी से वायरल होने लगती है कि अनामिका बिश्नोई की हत्या हो गई। 

जिस  समय अनामिका को गोली मारी गई वो अपने दफ्तर में बैठी थी

वारदात के बाद पति फरार

अनामिका विश्नोई को लोग अन्नी विश्नोई के तौर पर ज्यादा पहचानते थे। इंस्टाग्राम पर अन्नी विश्नोई के 1 लाख 60 हजार फॉलोअर थे। वो इंस्टाग्राम पर सभ्य और बेहद प्रभावशाली इंन्फ्लूएंसर थी। अन्नी पर गोली दागने वाले के बारे में खुलासा हुआ है कि ये वारदात किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति महीराम विश्नोई ने की है। जो फिलहाल फरार बताया जा रहा है। 

ADVERTISEMENT

पति से अलग रह रही थी

बताया जा रहा है कि ये वारदात 25 फरवरी को राजस्थान के फलोदी में दोपहर करीब 12.30 बजे के आस पास हुई। उस वक़्त अनामिका अपनी दुकान में बैठी हुई थी। अनामिका फलोदी में नारी कलेक्शन सेंटर चलाती थी।  अनामिका के बारे में उनके पिता तेजा राम का कहना है कि अनामिका और उसके पति के बीच पिछले डेढ़ साल से खटपट चल रही थी। दोनों के बीच लगातार हो रहे झगड़े की वजह से वो काफी समय से अनामिका अपने पिता के घर दयासागर खारा में ही रह रही थी और यहीं रहते हुए वो नारी कलेक्शन सेंटर चला रही थी। और इसी की कमाई से वो अपना और अपने दो बच्चों का भरण पोषण कर रही थी। 

ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर अनामिका के फॉलोअर्स ने उसकी तस्वीरों को डालकर उसे याद किया

पति को नापसंद था सोशल मीडिया पर तस्वीर डालना

अब ये बात भी निकलकर सामने आ गई है कि कि अनामिका और उसके पति महीराम विश्नोई के बीच दो बातों को लेकर झगड़ा था। एक तो महीराम अपने ससुराल वालों पर लगातार दहेज देने का दबाव बना रहा था। इसको लेकर महीराम के खिलाफ अनामिका ने पहले ही एक मुकदमा दर्ज करवा दिया था। इसके अलावा महीराम को अनामिका का सोशल मीडिया पर वीडियो डालना और दिन भर मोबाइल से चिपके रहना कतई नापसंद था। इस बात को लेकर अक्सर पति पत्नी में झगड़े भी होते रहते थे। लेकिन अनामिका का कहना था कि उसे इस काम में मजा आता है और अपना मन बहलाने के लिए वो ये सब करती रहती है इसके अलावा उसका ये भी कहना था कि वो जो काम करती है उसकी बदौलत ही फलोदी में वो अपनी दुकान चला पा रही जिसकी कमाई से हम अपने दोनों बच्चों का पेट पाल सकते हैं। 

पुलिस जांच में जुटी

अब पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन महीराम विश्नोई अभी पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ है। पुलिस इस बात का पता लगाना चाहती है कि आखिर पति ने किस वजह से अनामिका को गोली मारी। क्योंकि जो घरेलू बातचीत में झगड़ा चल रहा था, उसने गोली मारने जैसी कोई नौबत आती तो नहीं दिख रही थी। यहां तक कि जो कुछ वीडियो में नज़र आ रहा है, खुद अनामिका को गुमान नहीं था कि उसका पति उसे गोली मारने के लिए उसके पास आया है। तभी तो वो इतनी लापरवाही से अपने पति से बात कर रही थी। ये बात भी सामने आई है कि जिस समय यानी दोपहर के साढ़े 12 बजे उसे गोली मारी गई उससे ठीक एक घंटे पहले ही अनामिका विश्नोई ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट की थी। 

    0 seconds of 0 secondsVolume 0%
    Press shift question mark to access a list of keyboard shortcuts
    00:00
    00:00
    00:00
     
    This video file cannot be played.(Error Code: 224003)
    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT