ज़िंदगी में बहार बनकर आया कोरोना वायरस! वैक्सीन लगते ही हो गया चमत्कार
ज़िंदगी में बहार बनकर आया कोरोना वायरस वैक्सीन (corona vaccination) लगते ही हो गया चमत्कार, Read more crime news in Hindi, crime stories, क्राइम न्यूज़, bihar crime news, Viral video on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
आप सोच रहे होंगे कि कोरोना का जिस वायरस ने लोगों की ज़िंदगी हराम कर रखी है वो किसी की ज़िंदगी में बहार कैसे बन सकता है। आपको शायद यकीन ना हो लेकिन एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ। दरअसल 5 साल पहले हादसे में अपनी आवाज गंवाने और पिछले एक साल से पूरी तरीके से बेडरेस्ट में रहने वाले शख्स को जब कोरोना की वैक्सीन लगाई गई तो चमत्कार हो गया। उसके शरीर में इसका असर ऐसा हुआ कि लोग दंग रह गए, वैक्सीन लगते ही वो शख्स बोलने लगा और उसके शरीर में पूरी तरह से जान आ गई।
ये मामला झारखंड के बोकारो का है जहां वैक्सीनेशन के बाद हुई ये घटना डॉक्टरों के लिए भी चौंकाने वाली है, जिस शख्स को कोरोना से बचाव के लिए कोविशील्ड का टीका लगा था उसकी उम्र 55 साल है। वैक्सीन लगने के बाद हुए इस परिवर्तन से शख्स के परिवारवाले हैरान तो हैं लेकिन काफी खुश भी है, वैक्सीन के पॉजिटिव साइड इफेक्ट का ये दुनियाभर में अनोखा मामला है
बोकारो के सलगाडीह गांव में ये चमत्कार 55 साल के दुलारचंद मुंडा के साथ हुआ। जो एक सड़क हादसे के बाद से 5 सालों से जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। इलाज होने के बाद दुलारचंद ठीक तो हुए लेकिन एक साथ उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया, इसके अलावा उनकी आवाज भी लड़खड़ाने लगी थी। परिवार के लोगों के मुताबिक पिछले कुछ सालों से दुलारचंद की जिंदगी चारपाई पर ही बीत रही थी, न तो उनके शरीर के कई अंग काम कर रहे थे और न ही वो ठीक से बोल भी सक रहे थे।
ADVERTISEMENT
दुलारचंद को जब कोरोना से बचाने की मुहिम के तहत कोविशील्ड की वैक्सीन दी गई तो वैक्सीन लेने के बाद ही न सिर्फ उनकी लड़खड़ाती आवाज बेहतर हो गई, बल्कि उनके शरीर में नई जान भी आ गई और कई अंगों ने हरकत करना शुरू कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि 4 जनवरी को दुलारचंद को उसके घर जाकर वैक्सीन दिया गया था जिसके एक दिन बाद यानी 5 जनवरी से ही उसके बेजान शरीर में हरकत शुरू हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक दुलार को स्पाइन में समस्या थी इस वजह से वो काफी दिनों से बेड पर थे, वैक्सीन लगने के बाद शरीर में हुई हरकत को डॉक्टर्स भी शोध और जांच का विषय बता रहे हैं।
ADVERTISEMENT