लखनऊ में 12वीं के लड़के को दोस्तों ने लाठी से पीटा फिर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, इलाज के दौरान मौत

ADVERTISEMENT

लखनऊ में 12वीं के लड़के को दोस्तों ने लाठी से पीटा फिर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, इलाज के दौरान म...
Social Media
social share
google news

Up news: लखनऊ (Lucknow) के गोमतीनगर (gomti nagar) में एक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या (murder) कर दी. घटना गोमतीनगर के मतीनगर के बड़ी जुगौली रेलवे क्रासिंग की है. 19 साल का 12वीं का छात्र आकाश कश्यप की हत्या की गई. हत्या उस दौरान की गई जब मृतक दोस्त के घर पार्टी (party) करने आया था. आकाश बड़ी जुगौली निवासी अवनीश तिवारी के घर आया था. रिपोर्ट के मुताबित पैसे के विवाद को लेकर झगड़े के दौरान चाकूओं से कई बार वार किया. 

murder news | social media

murder news: उस पार्टी के दौरान कमरे में 4 दोस्त और भी मौजूद थे. पैसे के विवाद में दारु पार्टी के दौरान ये विवाद हुआ. सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में आकाश कश्यप की मौत हो गई. झगड़ा सिर्फ एक हजार रुपये को लेकर हुआ था. दोनों के बीच विवाद के बाद लाठी-डंडे से भी जमकर लड़ाई हुई थी. इसके बाद फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया. घायल आकाश को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜