12 घंटे तक Arrest रहेगा कोलकाता! जमीन पर 5000 पुलिसवालों का पहरा, आसमान से झांकते रहेंगे ड्रोन, CCTV से ढका शहर का चप्पा चप्पा

ADVERTISEMENT

12 घंटे तक Arrest रहेगा कोलकाता! जमीन पर 5000 पुलिसवालों का पहरा, आसमान से झांकते रहेंगे ड्रोन, CCTV से ढका शहर का चप्पा चप्पा
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

कोलकाता शहर में सीसीटीवी की निगरानी, आसमान पर तैनात रहेंगे ड्रोन

point

इमरजेंसी सर्विस के लिए पुलिस की एंबुलेंस होंगी तैनात

point

पुलिस ने किया दुकान और ऑफिस की हिफाजत का पुख्ता इंतजाम

Kolkata Rape and Murder: अगर कोरोना का वक्त छोड़ दें तो आज की इस नई पीढ़ी शायद पहली बार कोलकाता को इस तरह गिरफ्तार होता हुआ देख रही होगी। पूरे 12 घंटे जॉय ऑफ सिटी गिरफ्त में होगी। पूरे शहर को 5000 से ज्यादा पुलिसवाले घेरे रहेंगे, कोलकाता के आसमान से जमीन के चप्पे चप्पे पर नज़र रखने के लिए ड्रोन की पहरेदारी होगी, बैरक से निकालकर मैदान के पास मोर्चे पर तैनात रहेगी रैपिड एक्शन फोर्स। कोलकाता में दुनिया भर के दफ्तर हैं।

ऑफिस और दुकानों की हिफाजत

लिहाजा सरकारी दफ्तरों के साथ साथ कंपनियों के ऑफिस और तमाम दुकानों की हिफाजत का भी इंतजाम किया गया है। सवाल उठता है कि ऐसी कौन सी आफत आ गई जब पूरे शहर को ही गिरफ्तार करने की नौबत आ गई। तो वजह है कोलकाता का सरकारी अस्पताल आर जी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में हुआ रेप और मर्डर का संगीन जुर्म। 

Kolkata Strike
Kolkata Strike के लिए पुलिस का पुख्ता इंतजाम

12 घंटे की हड़ताल में शहर बंद

अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए उस जघन्य अपराध के खिलाफ इंसाफ की मांग को लेकर उठ रही आवाजों ने ये ऐलान किया है कि आज पूरे 12 घंटे तक इस शहर में और कोई आवाज नहीं सुनाई देगी, सिवाय इंसाफ मांगने की आवाज के। पूरे कोलकाता में 12 घंटे की हड़ताल करने का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि ये ऐलान तो किया है पश्चिम बंगाल में ममता को सामने से चुनौती देने वाली बीजेपी ने, लेकिन इस आवाज के साथ आवाज मिलाने का समर्थन कोलकाता शहर के कई छोटे छोटे संगठनों के साथ साथ यहां के लोगों ने भी कर दिया है। 

ADVERTISEMENT

हड़ताल को लेकर तगड़ा बंदोबस्त

लिहाजा बंदोबस्त तगड़ा कर दिया गया है। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या को लेकर ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ भी लोगों का गुस्सा फूट रहा है। नबन्ना अभियान के तहत सचिवालय तक मार्च कर रहे छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बीजेपी ने आज 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है. यह बंद सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रहेगा। 

चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती

इसी हड़ताल और हड़ताल के दौरान पल पल बदलते हालात पर नज़र रखने के लिए कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के सभी इंतजाम किए हैं। हड़ताल के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या पुलिस बलों की तैनाती की गई है। शहर के तमाम वो जगह जिन्हें किसी भी लिहाज से सुरक्षित होना चाहिए उनकी पहचान करने के बाद वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डिप्टी कमिश्नर रैंक तक के अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है।

ADVERTISEMENT

5,000 पुलिसवाले शहर भर में फैले

तैनाती की निगरानी 15 डिप्टी कमिश्नर यानी डीसीपी रैंक के अधिकारियों की ओर से की जाएगी, जबकि पांच ज्वाइंट कमिश्नर सुरक्षा की देखरेख करेंगे, ताकि किसी भी संभावित घटना से जल्द से जल्द निपटा जा सके। इसके लिए एक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सीपी) शहर भर में कानून और व्यवस्था के प्रभारी होंगे, जो संचालन की प्रभावी ढंग से निगरानी करेंगे।

ADVERTISEMENT

Kolkata Strike 12 Hours
शहर को उपद्रवियों से बचाने के लिए किए इंतजाम

मुख्यालय में वॉररूम

पूरे शहर की सीसीटीवी से निगरानी से ढक दिया गया है। इसके लिए ज्वाइंट सीपी मुख्यालय में वॉर रूम बनाया गया है। इस दौरान हवाई निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। हड़ताल के दौरान 49 पीसीआर वैन सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक शहर में गश्त करेंगी। अलग अलग इलाकों में किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई की जा सके इसके लिए रैपिड एक्शन फोर्स RAF, क्विक रिस्पांस टीम (QRT) और हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड (HRFS) जैसे स्पेशल फोर्स स्टैंडबाय पर रहेंगे, जो जरूरत पड़ने पर तत्काल तैनाती के लिए तैयार रहेंगे।

 

शहर में तैनात होंगी पुलिस की एंबुलेंस

हड़ताल होगी तो शहर बंद होगा, रास्ते बंद होंगे, और जहां बंद नहीं होंगे हड़ताली रास्ता रोके रखेंगे। ऐसे में किसी बीमार को अगर फौरन इलाज की जरूरत महसूस होगी तो पुलिस की एंबुलेंस तैनात की गई है, ताकि वक्त पर मदद की जा सके। कोलकाता पुलिस पुलिस के मुख्यालय में पूरे शहर को कई जोन में और रूट्स में बांट दिया गया है। साथ ही साथ लोगों को किसी भी परेशानी का सामना करने के लिए तैयार रहने को भी कहा गया है। 
सेंट्रल एवेन्यू
हजरा मोर
श्यामबाजार फाइव पॉइंट
एस्प्लेनेड
राशबिहारी एवेन्यू
श्यामबाजार फाइव पॉइंट्स
मलपारा क्रॉसिंग
गिरीश पार्क
बैंक ऑफ इंडिया मोड़
ठाकुरपुकुर 3 ए बस स्टैंड
एक्साइड मोड़
रूबी मोड़
गरिया मोड़
बल्लीगंज फारी
सी.आर. एवेन्यू पर 6, मुरलीधर सेन लेन में भाजपा कार्यालय के आसपास
हावड़ा ब्रिज एप्रोच
7 महाराजा टैगोर रोड, धाकुरिया में भाजपा दक्षिण कोलकाता कार्यालय
डोरिना क्रॉसिंग
सिंथी मोड़
गरियाहाट मोड़
राशबिहारी मोड़
दमदम चिरियामोड़
किडरपोर क्रॉसिंग
बिधाननगर रेलवे स्टेशन के पास सीआईटी स्कीम VII एम
उल्टाडांगा मेन रोड
एम.जी. रोड और कलाकार स्ट्रीट क्रॉसिंग
मनिकतला मोड़
कांकुरगाछी मोड़
सी.आर. एवेन्यू और एम.जी. रोड क्रॉसिंग
कोलूटाला मोड़
हाजरा मोड़
आरएसएम स्क्वायर
बेहाला 14 नंबर बस स्टैंड
जादवपुर 8बी बस स्टैंड
हेस्टिंग्स मोड़

इंसाफ की आवाज

ये वो इलाके हैं जिसके जरिए लोगों की आवाजाही और जरूरत की चीजों की सप्लाई की जा सकेगी और इन्हीं जोन के मुताबिक पूरे शहर का बंदोबस्त चाकचौबंद करने का प्लान तैयार किया गया है। बंगाल बंद के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर हैं और उनका साथ दे रहे हैं शहर के लोग क्योंकि इन सभी की एक मांग है उस ट्रेनी डॉक्टर के दोषियों को ऐसी सजा दो ताकि कोई दूसरा ऐसा गुनाह कर ही न सके। यही उस मासूम के लिए इंसाफ होगा। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜