Drugs Crime: पैंट, पैंटी, ब्रा, कंडोम में ड्रग्स और करोड़ों का सोना, मास्टरमाइंड की हैरान करने वाली Videos
Smuggling Special: आपको बताते ही नहीं दिखाते हैं कि कैसे करोड़ों रुपए की ड्रग्स और साेना पैंट, पैंटी, ब्रा, कंडोम और सैंडल में रखकर भारत में लाया जा रहा है।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद हर तरफ़ ड्रग्स (Drugs) के तस्करों (Smugglers) की नज़र रहती है। इसलिए हवा से लेकर ज़मीन तक हर रास्ते से अलग-अलग तरह की ड्रग्स की तस्करी होती है। सबसे ज़्यादा ड्रग्स हर साल हवाई रास्ते से भारत में आती है। यही वजह है कि कस्टम विभाग एयरपोर्ट पर ख़ास चौकसी रख रहा है।
पुलिस, कस्टम और नारकोटिक्स ब्यूरो की नज़रों से बचने के लिए ड्रग्स और सोने के तस्कर नए नए तरीके अपना रहे हैं। आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि कैसे करोड़ों रुपए की ड्रग्स को कंडोम में छुपाकर भारत लाया जा रहा है। दरअसल भारत में कोकीन और हेरोईन की तस्करी के लिए तस्कर ड्रग्स को एक कंडोम में भर लेते हैं और गांठ बांधकर कंडोम को निगल लेते हैं।
भारत पहुंचने के बाद मलद्वार के रास्ते कंडोम को बाहर निकाल लेते हैं। हाल ही में आईजीआई दिल्ली पर लाइबेरिया के Swallower गिरफ़्तार किया गया। जिसके पेट से 9 करोड़ रुपए के 50 कोकीन से भरे कैप्सल निकले। लाइबेरिया के यात्री से कस्टम विभाग ने 599 ग्राम कोकीन बरामद की है यह कोकीन उसने निगल रखी थी और उसके पेट में मौजूद थी इस कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ₹9 करोड़ बताई जा रही है।
ADVERTISEMENT
इस वीडियो में कस्टम अधिकारी जूते के सोल की लकड़ी को तोड़ने की कोशिश करते हैं थोड़ी मशक्कत के बाद सोल के अंदर से करोड़ों 5 करोड़ की 490 ग्राम कोकीन बाहर निकलती है।
सैंंडल के सोल में क करोड़ की कोकीन देखिए VIDEO
अब बात करते हैं पैंटी में रखकर तस्करी किए जा रहे करोड़ों के सोने की। हैदराबाद कस्टम विभाग ने हाल ही में 3 महिला यात्रियों को गिरफ्तार किया है जो दुबई से हैदराबाद आई थी ये यात्री भारी पैमाने पर सोना आपने अंडर गारमेंट्स यानि पैंटी में छुपाकर रखा था।
ADVERTISEMENT
पैंटी में करोड़ों का सोना देखिए VIDEO
कस्टम अधिकारियों ने महिला की ब्रा में छुपा कर लाया गया करोड़ों रुपए का सोना बरामद किया है। ये सोना नीले रंग की ब्रा में पेस्ट के रूप में रखा गया था जिसमें 24 कैरेट की चेन शामिल है इस सोने की कीमत करीब एक करोड ₹72 लाख बताई गई है। जिसका वजन 3283 ग्राम है।
ADVERTISEMENT
नीली ब्रा में करोड़ों का सोना देखिए VIDEO
इसी तरह हैदराबाद में दो और पुरुष यात्रियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से ट्राउजर की सिलाई के अंदर से दो सोने के बिस्कुट बरामद हुए हैं जिनका वजन 855 ग्राम है।
दुबई की K-534 फ्लाइट में एक महिला पैसेंजर को रोका गया जिसने अपने हेयर बैंड में और ड्रेस के कुछ हिस्सों में 234 ग्राम सोना छुपा कर रखा हुआ था।
ADVERTISEMENT