बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमला, दुर्गा पंडाल में तोड़-फोड़, गोलीबारी में तीन की मौत
attack on durga pandaal in bangladesh three killed
ADVERTISEMENT
Hindu killed by Extremist in Bangladesh : बांग्लादेश के कोमिला जिले में एक अफवाह के चलते दुर्गा पूजा के दौरान हिंदू मंदिर पर बड़ा हमला किया गया. इस हमले के दौरान हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत की ख़बर सामने आई है. इसके अलावा भी बांग्लादेश के अलग-अलग मंदिरों में इसी तरह के हमलों की बात सामने आई है. जिनमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमले को लेकर इंडिया में भी लोगों ने नाराजगी जताई है.
बता दें कि इंडिया की तरह बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं में दुर्गा पूजा का बड़ा महत्व है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चांदपुर जिले में हमले के बाद तीन लोगों की मौत हुई है. हमलों की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस घटना को लेकर बांग्लादेश हिंदू एकता परिषद ने ट्वीट कर हमले की पुष्टि भी की है.
We cannot publish in a tweet what has happened in the last 24 hours. The Hindus of Bangladesh saw the real faces of some people. We don't know what will happen in the future. But the Hindus of Bangladesh will never forget Durga Puja in 2021.#SaveBangladeshiHindus
— Bangladesh Hindu Unity Council (@UnityCouncilBD) October 14, 2021
हमले के पीछे क्या है कारण
ADVERTISEMENT
बांग्लादेश हिंदू एकता परिषद ने बुधवार ट्वीट कर जानकारी दी कि कुछ लोगों द्वारा कुरान के अपमान की अफवाह फैलाई जा रही है. इसी वजह से कुछ चरमपंथी समूह हिंदू मंदिरों और पंडालों पर हमला कर रहे हैं. परिषद ने एक और बयान जारी कर कहा कि वो सभी मुस्लिम भाइयों से गुहार लगाना चाहते हैं कि वो इन अफवाहों पर विश्वास ना करें.
उन्होंने लिखा कि सभी हिंदू कुरान का सम्मान करते हैं. कुछ शरारती तत्व दंगा भड़काने की कौशिश कर रहे हैं. अंत में उन्होनें लिखा कि निष्पक्ष जांच होगी और लोगों से गुहार लगाई कि कृपया किसी हिंदू या मंदिर पर हमला न करें.
ADVERTISEMENT
We would like to say to all Muslim brothers, do not believe the rumors. We respect the Qur'an. There is no need for Qur'an in Durga Puja. This is someone conspiring to cause a riot. There will be a fair investigation. Please don't attack any more temples & Hindus. pic.twitter.com/UzrLRtGePk
— Bangladesh Hindu Unity Council (@UnityCouncilBD) October 13, 2021
बांग्लादेश हिंदू एकता परिषद ने सरकार से क्या कहा ?
ADVERTISEMENT
बांग्लादेश हिंदू एकता परिषद ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मांग की है कि वो हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया करवाएँ. परिषद ने ट्वीट कर कहा कि अगर बांग्लादेश के मुस्लिम नहीं चाहते तो हिंदू पूजा नहीं करेंगे. लेकिन कम से कम हिंदुओं को तो बचा लीजिए. हमला अभी भी जारी है. कृपया आर्मी भेजिए. हम पूजा मंडपों में बांग्लादेश की सेना चाहते हैं.
Dear Prime Minister @albd1971 . Hindus will not worship if the Muslims of Bangladesh don’t want it. But at least save the Hindus. The attack is still going on. Plz send Army. We want Bangladesh Army in Puja Mandapas .
— Bangladesh Hindu Unity Council (@UnityCouncilBD) October 14, 2021
सरकार की कार्रवाई
बांग्लादेश सरकार ने मामले को देखते हुए घटनास्थलों पर अर्धसैनिक बल( Paramilitary Forces) तैनात कर दिए हैं. देश के गृह मंत्री असदुज़मन खान ने अधिकारियों से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.
NOTE : ये ख़बर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहे नवीन कौशिक ने लिखी है.
तालिबान राज में 'जय माता की' की गूंज, हिंदुओं ने मंदिर में यूं मनाए नवरात्रेPAKISTAN : हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के विरोध में कराची में लगे 'जय श्रीराम के नारे', मुस्लिम समुदाय के लोग भी समर्थन में आएADVERTISEMENT