टीवी स्टूडियो में LIVE गुंडागर्दी, एंकर के सिर पर तान दी पिस्तौल, कर दिया फायर, वायरल है वीडियो
Ecuador Live TV Show Firing : इक्वाडोर में लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान बंदूकधारियों ने स्टूडियो में एंकर के ऊपर ही पिस्तौल और बंदूक तान दी और फायर कर दिया।
ADVERTISEMENT
Ecuador Live TV Show Firing: साउथ अमेरिकी देश इक्वाडोर से एक सनसनीखेज वाकया सामने आया है। ये ऐसा वाकया है जिसे लाखों लोगों ने टीवी के पर्दे पर LIVE देखा। दरअसल मंगलवार को इक्वाडोर के इक्वाडोरियन टेलीविजन स्टेशन टीसी के लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान कुछ ऐसा नजर आया जिसे देखकर लोगों की रूह फना हो गई।
नकाबपोश बदमाशों ने स्टूडियो को अगवा किया
यहां स्टूडियो में कुछ हथियारबंद बदमाश घुस गए। उनके चेहरे रुमाल और कपड़ों से ढके हुए थे। तभी बंदूकधारियों ने स्टूडियो में एंकर के ऊपर ही पिस्तौल और बंदूक तान दी। और बदमाशों के ऐसा करने के बाद वहां स्टूडियो में चीख पुकार मच गई। लेकिन थोड़ी ही देर में लाइव शो के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी कर दी। गोलियों की आवाजें उस वीडियो में आसानी से सुनी जा सकती है जो इस वक़्त सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
राष्ट्रपति ने लगा दी इमरजेंसी
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस वारदात के बाद इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नाओबा ने 22 गैंग्स को आतंकी घोषित करने की घोषणा कर दी। जो कुछ भी टीवी पर नज़र आया उसके मुताबिक हमलावरों ने काले रंग के कपड़े पहन रखे और सभी के चेहरे कपड़ों और मास्क से ढके हुए थे।
ADVERTISEMENT
स्टूडियों में लोगों को बंधक बनाया
खुलासा ये भी है कि स्टूडियो में घुसते ही उनमें से एक ने साथ में बम होने की भी बात कही थी। यहां तक कि नकाबपोशों ने नागरिकों और सिक्योरिटी फोर्स को मारने की भी धमकी दे दी थी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि कैसे बदमाश लाइव शो के दौरान एंकर की गर्दन पर बंदूक तानकर खड़े नज़र आए और एक बदमाश ने पिस्तौल का मुंह एंकर की तरफ कर दिया और फिर दूसरी तरफ करके वहां फायर भी कर दिया। लेकिन इसी वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि स्टूडियो में घुसे बदमाशों ने वहां मौजूद कई लोगों के हाथ तक बांधदिए थे और उन्हें जमीन पर मुंह नीचा करके लिटा दिया था।
लाइव शो पर धमकी
इन बदमाशों की जुर्रत तो देखिये कि ये लोग लाइव शो के दौरान ही पुलिस को न बुलाने की धमकी तक दे रहे थे। न्यूज एजेंसी की खबरों के मुताबिक पुलिस ने इस घटना के बाद 13 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
ADVERTISEMENT
खतरनाक अपराधी जेल से फरार
दरअसल सोमवार को ही इक्वाडोर की जेल से देश का सबसे खतरनाक अपराधी एडॉल्फो मासियास उर्फ फीटो जेल से फरार भी हो चुका है। लिहाजा राष्ट्रपति नाओबा को देश में 60 दिन के लिए इमरजेंसी लगानी पड़ी थी। फीटो के बारे में कहा जा रहा है कि उस पर ड्रग तस्करी, हत्या और हिंसा फैलाने जैसे संगीन इल्जाम हैं।
ADVERTISEMENT
सात पुलिस अफसर किए गए अगवा
बताया जा रहा है कि सरकार के इमरजैंसी लगाने के फैसले के बाद इक्वाडोर में कई खतरनाक गैंग फिर से सक्रिय हो गए हैं। खबर तो यहां तक है कि कुछ गैंग ने सात पुलिस अधिकारियों भी अगवा कर लिया है। इसके अलावा देश के अलग अलग हिस्सों में कई जगह धमाकों की भी खबर सामने आ रही है। इस बीच मंगलवार को राष्ट्रपति ने घोषणा की है कि फीटो के गैंग लॉस कोनेरोस को भी आतंकी संगठन माना जाए।
बंधकों से राष्ट्रपति को जंग का मैसेज
मंगलवार को राष्ट्रपति के इस कदम के बाद ही एक गैंग के कुछ हथियारबंद बदमाशों ने स्टूडियो में घुसकर ये हंगामा किया। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि एक गैंग ने तीन बंधकों के जरिए राष्ट्रपति के नाम अपना संदेश दिया। इस संदेश में कहा जा रहा है कि अगर सरकार जंग चाहती है तो उसे जंग ही मिलेगी। गैंग के लोगों ने कहा है कि आपने इमरजैंसी की घोषणा करके ठीक नहीं किया, क्योंकि अब इस जंग का खामियाजा पुलिस और आम लोगों के साथ साथ सेना के जवानों को भुगतना होगा।
ADVERTISEMENT