Delhi News: एक दिन में 1800 कैदियों का सरेंडर, तिहाड़ की तीन जेलों में सरेंडर, कोरोना के दौरान मिली थी पैरोल
Tihar Jail: पिछले 27 साल से कत्ल के आरोप में जेल बंद कैदी भी कोरोना के दौरान पैरोल पर बाहर निकल गए थे और अब जब सुप्रीम कोर्ट ने इनके खिलाफ सख्त रुख अपनाया तो ये वापस लौट आए जेल में सरेंडर करने
ADVERTISEMENT
Delhi Jail News: सुप्रीम कोर्ट का आदेश था, इसलिए सरेंडर कर रहा हूं। दिल्ली के तिहाड़ जेल के गेट नंबर चार मौजूद अनिल यादव का कहना है की कोविड की वजह से उन्हें पैरोल मिली थी, लेकिन जब उन्हें पता लगा की कोर्ट का आदेश है की सरेंडर करना है तो वो तुरंत जेल पहुंच गए। पिछले 27 साल से कत्ल के आरोप में जेल बंद कैदी भी कोरोना के दौरान पैरोल पर बाहर निकल गए थे और अब जब सुप्रीम कोर्ट ने इनके खिलाफ सख्त रुख अपनाया तो ये वापस लौट आए जेल में सरेंडर करने।
जेल प्रशासन के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद महज एक दिन में 7 अप्रैल को 1768 कैदियों ने सरेंडर किया। इनमे 1245 विचाराधीन है जबकि 523 सजायाफ्ता कैदी है। इन सबने तिहाड़ जेल कॉम्पेल्क्स, रोहिणी जेल और मंडोली जेल में सरेंडर किया। दरअसल कोरोना के दौरान भीड़ भाड़ से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों से आपातकालीन पैरोल पर कैदियों को छोड़ने के लिए कहा था। दिल्ली की तिहाड़ जेल से 5556 कैदियों को रिहा किया गया था। लेकिन जब सरेंडर का वक्त आया तो बड़ी संख्या में कैदी वापस नहीं आए।
हाल ही में कोर्ट ने अंतरिम जमानत और पैरोल पर बाहर गए कैदियों को वापस आकर सरेंडर करने के लिए 15 दिन का समय दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक लोगों के सरेंडर करने के लिए जो वक्त दिया गया है वो शनिवार 8 अप्रैल को खत्म हो रही है। यही वजह है की कैदी अब वापस जेल पहुंच रहे हैं।
ADVERTISEMENT