आप नेता संजय सिंह तिहाड़ से संसद भवन पहुंचे, दूसरे कार्यकाल के लिए ली राज्यसभा सदस्य की शपथ
Delhi News: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह को उच्च सदन के दूसरे कार्यकाल की शपथ दिलाई।
ADVERTISEMENT
Delhi Big News: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह को उच्च सदन के दूसरे कार्यकाल की शपथ दिलाई। संजय सिंह को दिल्ली से राज्यसभा सदस्य के रूप में फिर से चुना गया है। सिंह को उनकी मां एवं पिता, पत्नी, बेटे और बेटी की उपस्थिति में संसद भवन में धनखड़ के कार्यालय में शपथ दिलाई गई।
राज्यसभा सदस्य के रूप में ली शपथ
शपथ ग्रहण के अवसर पर राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, महासचिव पी. सी. मोदी और आप सांसद संजीव अरोड़ा, संदीप पाठक और एन डी गुप्ता भी मौजूद थे। उपराष्ट्रपति के कार्यालय ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ''भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज (मंगलवार) संसद भवन में राज्यसभा के लिए पुनर्निर्वाचित सदस्य संजय सिंह को शपथ दिलाई।''
अदालत के आदेश पर सुरक्षा घेरे में लाया गया
तिहाड़ जेल में बंद सिंह को एक स्थानीय अदालत के आदेश पर सुरक्षा घेरे में लाया गया था। सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया था और वर्तमान में वह न्यायिक हिरासत में हैं। दिल्ली में अब यह नीति समाप्त हो चुकी है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT