Noida News: 28 अगस्त को दिन में 02:15 बजे गिराया जाएगा ट्विन टॉवर, बड़ी बैठक में हुए ये बड़े फैसले
Noida Twin Tower: ट्विन टॉवर को गिराए जाने की तारीख 28 अगस्त है इस दिन दोपहर 02:15 से 02:45 तक नौएडा-ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक पूरी तरह बन्द रहेगा।
ADVERTISEMENT
Noida Twin Tower News: सुपरटेक ट्विन टॉवर (Twin Tower) को गिराए जाने के लिए नौएडा प्राधिकरण (Noida Authority) में एक बड़ी बैठक (Meeting) हुई है। बैठक में प्रधान महाप्रबन्धक महाप्रबन्धक (नियोजन), पुलिस (Police) विभाग, फायर विभाग यातायात पुलिस के अधिकारियों के अलावा इम्राल्ड कोर्ट एवं एटीएस विलेज के ए.ओ.ए. ने हिस्सा लिया। सुपरटेक की ओर से पी.के. गोयल एवं डी.एस. पंवार भी शामिल हुए।
इस मीटिंग में एडिफिस इंजीनियरिंग की ओर से उत्कर्ष मेहता एवं जेड डिमॉलिशन की ओर से Marthinus Botha भी बैटक में मौजूद थे। Evacuation Plan तथा Exclusion Zone के बारे में विचार-विमर्श के बाद फैसला हुआ कि इम्राल्ड कोर्ट तथा एटीएस विलेज के फ्लैट में रहने वालों को 28 अगस्त सुबह 07.00 बजे तक अपने-अपने अपार्टमेन्ट्स खाली करने होगें।
इम्राल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज का सिक्योरिटी स्टाफ दोपहर 12:00 बजे तक इन परिसरों की देखरेख के लिए रह सकता है लेकिन सिक्योरिटी स्टाफ को भी दोपहर 12.00 बजे दोनों परिसर खाली करने होगें।
ADVERTISEMENT
इन दोनों सोसायटीज में रहने वाले निवासियों को अपने-अपने वाहन भी परिसर से निकालने होगें। अगर किसी फ्लैट मालिक के पास एक से ज्यादा कार है और परिसर के बाहर वाहन खड़े करने का इंतेजाम नही है तो ऐसी स्थिति में प्राधिकरण वाहनों को पार्क किये जाने का इंतेजाम करेगा।
28 अगस्त को ट्विन टावर्स के ध्वस्तीकरण के बाद एडिफिस इंजीनियरिंग जब clearance देगा और शाम 04.00 बजे के बाद फ्लैट मालिक अपने-अपने फ्लैट में वापस आ सकेंगे। आपातकालीन सेवाओं के लिए फायर टेन्डर एम्बुलेन्स आदि ट्विन टावर्स पार्क के पीछे रोड पर खडी रहेंगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT