दिल्ली में किन्नर के गोद लिए बेटे का कत्ल, कातिलों ने हत्या के बाद सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट
Delhi Crime News: उत्तम नगर में किन्नर के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई, कातिल ने हत्या करने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर धमकी दी।
ADVERTISEMENT
दिल्ली से मनोरंजन कुमार की रिपोर्ट
Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हैं। ताजा घटना उत्तम नगर थाना इलाके के काली बस्ती की है। जहां सारे शाम लोगों की भीड़ के बीच एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हैरानी की बात ये है कि किसी ने बीच बचाव करने की हिम्मत भी की तो उसे बंदूक दिखाकर वहां से भगा दिया गया।
इंस्टाग्राम पर डाला धमकी भरा वीडिया
अपराधी इतने बेखौफ है कि उसने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद इंस्टाग्राम पर बाकायदा धमकी भरा एक वीडियो डाला है। वीडियो में यह कह रहा कि जो कोई भी उसके घर के बारे में पुलिस या किसी को बतायेगा तो अगला नंबर उसी का है। साथ ही वह किन्नर समाज को धमकी देने के साथ-साथ गंदी-गंदी गालियां भी दे रहा।
ADVERTISEMENT
सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या
द्वारका जिले के उत्तम नगर थाना इलाके में 19 साल के एक युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई हत्या गोली मारकर की गई। वारदात बुधवार शाम की है जब युवक घर के पास ही किसी काम से गया था और उसकी इसी कॉलोनी में रहने वाले कुछ लड़कों से किसी बात पर बहस हुई उसके बाद उन्हें लड़कों ने दो गोली चलाई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम राज था और उसे किन्नर समाज की ही एक किन्नर ने 4 साल की उम्र में गोद लिया था और तब से बड़े प्यार से उसका लालन-पालन कर रही थी।
किन्नर ने लिया था गोद
इस घटना के बाद से उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है और वह बस इंसाफ की मांग कर रही है। राज की मां का कहना है कि उसकी तो जिंदगी बर्बाद हो गई। कोई कुछ भी नहीं समझ पा रहा कि आखिर सीधे-साधे राज को गोली क्यों मारी गई। मां से लेकर बाकी किन्नर और समाज के अन्य लोग जो उसे छोटी उम्र से जानते थे उसका यही कहना है कि राज बहुत ही मिलनसार था और किसी से उसकी कोई दुश्मनी नहीं है। कभी किसी से झगड़ा नहीं हुआ था और वह इन दोनों पढ़ाई छोड़कर ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रहा था।
ADVERTISEMENT
मेरे बेटे को क्यों मार डाला?
घटना के वक्त मौके पर मौजूद एक महिला का कहना है की आपस में लड़कों की किसी बात पर बहस चल रही थी और राज भी वहां मौजूद था वह बीच में आया था लेकिन उन लड़कों ने इस महिला और अन्य लोगों के समझाने के बाद भी झगड़ा खत्म नहीं हुआ और अचानक इनमें से एक लड़के ने पिस्तौल निकाली और राज पर दो गोली चला दी। किन्नर समाज के नाराजगी पुलिस से भी है उनका कहना है की घटना के लगभग 24 घंटे बीतने के बावजूद नहीं पुलिस की तरफ से वहां कोई आया ही नहीं और न ही आरोपी को पकड़ा गया है। ऐसे में वे पुलिस से उन लड़कों को जल्द से जल्द पड़कर कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। जो सोशल मीडिया पर वीडियो डाला है उससे भी किन्नर समाज के लोग डरे हुए हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT