टॉयलेट के टिश्यू पेपर पर टेरर की धमकी, बैग में बम है, लैंड करते ही मारे जाएंगे’, फ्लाइट में मचा हड़कंप

ADVERTISEMENT

टॉयलेट के टिश्यू पेपर पर टेरर की धमकी, बैग में बम है, लैंड करते ही मारे जाएंगे’, फ्लाइट में मचा हड़...
सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

Indigo Flight Bomb Threat: ‘मेरे बैग में बम है, अगर एयरपोर्ट पर उतरे तो सब मारे जाएंगे’ अगर आप हवाई जहाज पर सफर कर रहे हैं और फ्लाइट के दौरान आपको कहीं किसी किसी जगह ये लिखा दिख जाए, तो आप क्या करेंगे और आप पर क्या गुजरेगी? ये बात सोचकर ही रूह कांप सकती है कि अगर किसी के साथ ऐसा हादसा हो। 

बम से उड़ाने की धमकी 

चेन्नई से मुंबई जा रही एक इंडिगो की फ्लाइट में ऐसा ही किस्सा हुआ। जब फ्लाइट नंबर 6E-5188 को कथित तौर पर बम से उड़ाने की धमकी मिली। ये धमकी फ्लाइट के टॉयलेट में एक टिश्यू पेपर पर लिखी थी। धमकी की इबारत कुछ इस तरह से थी, अगर मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे तो सभी मारे जाएंगे, मैं टेरेरिस्ट एजेंसी से हूं और ये बदला है, मेरे बैग में एक बम है’। 

इंडिगो फ्लाइट की टॉयलेट में मिला धमकी का लेटर

टिश्यू पेपर पर धमकी

इस धमकी भरे टिश्यू पेपर के सामने आने के बाद फ्लाइट में हड़कंप मच गया। इंडिगो की फ्लाइट 6E-5188 मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने ही वाली थी। सिर्फ 40 किलोमीटर की हवाई दूरी बची हुई थी तभी फ्लाइट एयरट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड को एक टॉयलेट में टिश्यू पेपर पर लिखी धमकी की जानकारी मिली। उस धमकी में जहाज में मौजूद किसी बैग में बम होने की बात लिखी हुई थी। इस खबर के खुलासे से ही फ्लाइट में खलबली मच गई। 

ADVERTISEMENT

बैग में बम, लैंड करोगे तो मारे जाओगे

बकौल पुलिल फ्लाइट के टॉयलेट में टिश्यू पेपर पर धमकी भरा पत्र मिला था। टिश्यू पेपर पर लिखा था, “ मेरे बैग में बम है, अगर हम मुंबई में लैंड करेंगे तो सभी मारे जाएंगे। मैं एक टेरेरिस्ट एजेंसी से हूं, बदला है, सभी मरोगे”। इस टिश्यू के सामने आने के बाद लोगों के चेहरे फक्क पड़ गए। डर और अशांति के बीच पायलट ने बड़ी ही सूझबूझ से काम लिया। सबसे पहले पुलिस और दूसरी एजेंसियों को इसकी जानकारी दी गई। विमान को एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड भी करा लिया गया। और जहाज के लैंड होते ही आनन फानन में सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। राहत की बात ये रही कि जहाज में ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिस पर बम होने का गुमान किया जा सके। 

टॉयलेट के टिश्यू पेपर पर लिखी थी धमकी

पहले भी मिल चुकी ऐसी धमकी

तब पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ये मामला दर्ज करके जांच का काम शुरू कर दिया है। ऐसा नहीं कि उड़ते हुए जहाज में बम होने की धमकी पहली बार मिली हो। इससे पहले जनवरी के महीने में ही बिहार के दरभंगा से दिल्ली जा रही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में भी बम होने की धमकी दी गई थी। जिसकी वजह से एयरपोर्ट परइमरजेंसी घोषित करना पड़ा था। विमान को एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद किनारे खड़ा कर दिया गया था। और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया था। हालांकि तलाशी के दौरान जहाज से कुछ भी हासिल नहीं हुआ था। 

ADVERTISEMENT

मुंबई में भी मिली थी बम की अफवाह

पिछले साल नवंबर महीने में भी ऐसी ही एक धमकी सामने आई थी जब मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से हड़कंप मच गया था। धमकी दी गई थी कि बम ब्लास्ट से बचाने के लिए बिटकॉइन में 10 लाख डॉलर दिए जाएं। हालांकि वो धमकी कोरी साबित हुई। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜