AAP Party MLA'S Update: बीजेपी का 'OPERATION LOTUS' फेल! सभी विधायकों से हुआ संपर्क - आप

ADVERTISEMENT

AAP Party MLA'S Update: बीजेपी का 'OPERATION LOTUS' फेल! सभी विधायकों से हुआ संपर्क - आप
social share
google news

पंकज जैन के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

AAP Party MLA'S Update: दिल्ली में आप पार्टी फिर जीत गई। आदमी पार्टी ने गुरुवार 11 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई थी। बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद ही इस मसले पर तस्वीर साफ हो गई। मीटिंग शुरू होने के करीब 40 मिनिट बाद बताया गया कि सभी विधायकों से संपर्क हो गया है।

विधायक दल की बैठक में आप के 54 विधायक पहुंचे। वहीं 8 विधायक इस समय दिल्ली से बाहर हैं। जो विधायक दिल्ली से बाहर हैं, उनमें सतेंद्र जैन (जेल में), मनीष सिसोदिया (हिमाचल में) और राम निवास गोयल (अमेरिका में) भी शामिल हैं।

ADVERTISEMENT

बैठक खत्म होने के बाद सभी विधायक राजघाट पहुंचे हैं। उनके साथ अरविंद केजरीवाल भी थे। इससे पहले खबर आई थी कि आप के कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है, लेकिन बाद में तस्वीर साफ हो गई।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜