सचिन नहीं ये शख्स था सीमा हैदर का पहला प्यार, प्यार करने की मिली थी ये बड़ी सजा, अब ये कौन सी नई लव स्टोरी?

ADVERTISEMENT

सचिन नहीं ये शख्स था सीमा हैदर का पहला प्यार, प्यार करने की मिली थी ये बड़ी सजा, अब ये कौन सी नई लव स्टोरी?
social share
google news

Seema Haider: पाकिस्तानी ब्यूटी सीमा हैदर की पहली लव स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक इंटरव्यू के दौरान सीमा ने बताया कि शादी से पहले वह अपने एक कजिन को बहुत पसंद करती थी. दोनों एक ही गांव में रहते थे. वह उससे शादी करना चाहती थी. लेकिन सीमा के रिश्तेदारों को इस बारे में पता चल गया. इसके बाद सीमा की जबरन गुलाम से शादी करा दी गई.

जहीर को पसंद करती थी...

एक इंटरव्यू के दौरान सीमा ने बताया, 'मैं किसी को पसंद करती थी. उसका नाम जहीर था. वह मेरा कजिन था, मैं उसे बहुत पसंद करती थी. वह मेरे गांव का था. यह खबर सभी में फैल गई कि सीमा उसे पसंद करती है और उससे शादी करना चाहती है. इसके बाद मेरे मामा-मामी मेरे पिता को डांटने लगे. उन्होंने कहा कि आपने ऐसी बेटी को क्यों जन्म दिया? इसे घर पर क्यों रख रहे हैं?'

तब उन्हें बड़ी सजा मिली

सीमा हैदर ने आगे बताया, 'इसके बाद मेरे मामा-मामी ने मेरी शादी गुलाम हैदर से तय कर दी. हैदर मेरे घर से बहुत दूर का रहने वाला था. मैं हैदर के बारे में कुछ नहीं जानती थी. शादी के बाद जब मैं हैदर के साथ गांव गई तो वहां खूब रोई. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मेरी गलती क्या थी. मैं सभी से नफरत करने लगी थी. मुझे हमेशा के लिए अपने गांव से निकाल दिया गया. मेरी सजा ये थी कि मैं कभी गांव नहीं जा सकती.'

ADVERTISEMENT

गुड न्यूज वाला वीडियो भी हुआ वायरल

हाल ही में सीमा हैदर का एक और वीडियो वायरल हुआ था. इसमें उन्होंने बताया था कि वो बहुत जल्द एक खुशखबरी देने वाली हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि वो अभी इस बारे में कुछ नहीं बताएंगी. इससे पहले उन्होंने एक रील शेयर कर लोगों से पूछा था कि अगर उन्हें बेटा हुआ या बेटी तो वो क्या नाम रखेंगी. ऐसे में बताया जा रहा है कि सीमा प्रेग्नेंट हैं और वो अपने पांचवें बच्चे को जन्म दे सकती हैं. हालांकि इस बारे में सीमा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. गौरतलब है कि सीमा कई देशों से होते हुए ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन मीना के साथ रह रही हैं. वो अपने चारों बच्चों को भी पाकिस्तान से लेकर आई हैं. उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर यहां कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜