अपनी मां से मारपीट करने में आपका हाथ नहीं कांपा?, राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के आरोपों पर ये क्या बोल गए अक्षय प्रताप
UP News: प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक राजा भैया (Raja Bhaiya) की पत्नी भानवी सिंह द्वारा उठाए गए EOW (आर्थिक अपराध शाखा) से जुड़े मुद्दे पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है.
ADVERTISEMENT
UP News: प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक राजा भैया (Raja Bhaiya) की पत्नी भानवी सिंह द्वारा उठाए गए EOW (आर्थिक अपराध शाखा) से जुड़े मुद्दे पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. भानवी सिंह ने सोशल मीडिया पर जनसत्ता दल के एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात पर सवाल उठाए थे. भानवी ने कहा कि मुख्यमंत्री जिन लोगों से मिल रहे हैं, उनके खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं, जबकि उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुए. इस मामले पर राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह ने भानवी के आरोपों का कड़ा जवाब दिया है, जिससे मामला और गरम हो गया है.
भानवी सिंह द्वारा EOW मुद्दे पर उठाए सवाल
अक्षय प्रताप सिंह ने भानवी सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि जिस EOW की बात भानवी कर रही हैं, उसी ने उनकी मां मंजुला सिंह के द्वारा लिखे गए पत्र में भानवी के खिलाफ गंभीर आरोपों का उल्लेख किया था. मंजुला सिंह ने पत्र में कहा था कि वह अपनी बेटी भानवी से सभी रिश्ते तोड़ रही हैं, क्योंकि भानवी उन्हें उनकी संपत्ति के लिए प्रताड़ित करती हैं. पत्र में यह भी लिखा गया था कि भानवी ने अपनी मां का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया, जिससे वह भय के माहौल में जीने को मजबूर थीं. अक्षय ने इस आरोप को आगे बढ़ाते हुए भानवी पर उनकी ही मां के खिलाफ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया.
अक्षय प्रताप सिंह का कड़ा पलटवार
अक्षय प्रताप सिंह ने भानवी सिंह से यह सवाल किया कि क्या उनकी मां महिला नहीं हैं? उन्होंने भानवी पर आरोप लगाया कि चंद पैसों के लिए उन्होंने अपनी मां के साथ हिंसक व्यवहार किया. अक्षय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि साफ-सुथरी है और भानवी को विपक्ष के इशारे पर मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. अक्षय ने भानवी को राजनीति में खुलकर आने की चुनौती भी दी, यह इशारा करते हुए कि अगर उन्हें कुछ कहना है, तो वह खुलकर सामने आएं.
ADVERTISEMENT
भानवी की नीयत पर उठाए सवाल
इससे पहले, भानवी सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अक्षय प्रताप सिंह की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया और उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवाए गए. भानवी ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उनका साथ देने के बजाय उन्हें परेशान किया. उन्होंने मुख्यमंत्री से न्याय की मांग करते हुए अपनी बात रखी. इस मामले ने राजनीतिक चर्चा को और तेज कर दिया है, और विभिन्न राजनीतिक दलों और नेताओं ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं.
ADVERTISEMENT