महिला को चाहिए था हाई-फाई हसबैंड लेकिन पति मिला सीधा-साधा और अनपढ़, जेठ से हुआ अफेयर, पत्नी ने करा दी हत्या

ADVERTISEMENT

महिला को चाहिए था हाई-फाई हसबैंड लेकिन पति मिला सीधा-साधा और अनपढ़, जेठ से हुआ अफेयर, पत्नी ने करा दी हत्या
social share
google news

News: कई लड़कियों के मन में यह ख्वाहिश होती है कि उनका जीवनसाथी स्टाइलिश, एडवांस और आज की पीढ़ी के अनुसार कूल हो. लेकिन वास्तविकता अक्सर इससे भिन्न होती है, और ऐसा ही कुछ हुआ ग्वालियर की एक महिला के साथ. महिला की इच्छा थी कि उसका पति आधुनिक विचारों वाला और हाईफाई हो, लेकिन उसे इसके विपरीत एक साधारण और अनपढ़ पति मिला. महिला का पति न तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता था, न ही फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी आधुनिक तकनीकों से परिचित था. इस स्थिति से निराश महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की. ग्वालियर पुलिस ने जब महिला से सख्ती से पूछताछ की, तो इस खौफनाक घटना का खुलासा हुआ.

पति की हत्या और पहचान छिपाने की कोशिश

यह घटना ग्वालियर के देहात क्षेत्र, उटिला थाना के अंतर्गत हुई. पुलिस ने इस मामले की जांच में पाया कि महिला ने अपने प्रेमी, जो उसके पति का ममेरा भाई था, के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की योजना बनाई थी. पुलिस के अनुसार, महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या करने के बाद उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया ताकि उसकी पहचान छिपाई जा सके. इसके बाद, उन्होंने लाश को एक कुएं में फेंक दिया. बोगीपुरा गांव के पास रोड किनारे बने खेत में स्थित कुएं में युवक की लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाला और जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच से यह साफ हुआ कि हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई थी, और आरोपी पहचान छिपाने की पूरी कोशिश कर रहे थे.

पुलिस को पत्नी पर हुआ शक

मामले की गहराई में जांच करते हुए पुलिस ने विभिन्न जिलों के सभी थानों में जानकारी भेजी. भिंड जिले के आलमपुर थाना से प्राप्त गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर मृतक की पहचान महावीर शरण कौरव के रूप में की गई. जब पुलिस ने मृतक की पत्नी से शव की पहचान करवाई, तो उसने अपने ही पति को पहचानने से इनकार कर दिया, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ. जांच के दौरान, जब पुलिस ने महिला के मोबाइल फोन की जांच की, तो पाया कि फोन पूरी तरह फॉर्मेट किया गया था, जिससे पुलिस का शक और गहरा हो गया. इसके बाद जब महिला से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने तुरंत महिला और उसके प्रेमी सुरेंद्र सिंह कौरव को गिरफ्तार कर लिया.

ADVERTISEMENT

हत्या की योजना कैसे बनी

पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने अपने पति के ममेरे भाई के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. उन्होंने अपने पति को मारने के लिए उसे खेत पर बुलाया, जहां ममेरे भाई ने उसे नशा करने का लालच दिया. जब पति बेहोश हो गया, तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद, दोनों आरोपी भागकर उत्तर प्रदेश के अयोध्या चले गए, जहां उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने व्यापक जांच की.

सामाजिक और मनोवैज्ञानिक पहलू

इस घटना से एक गंभीर सामाजिक समस्या भी उजागर होती है. समाज में कई बार वैवाहिक रिश्तों में असंतोष और गलतफहमियां इतनी बढ़ जाती हैं कि लोग गलत रास्ते पर चल पड़ते हैं. इस मामले में भी, महिला अपने पति के साधारण स्वभाव से इतनी निराश हो गई थी कि उसने हत्या जैसा जघन्य अपराध कर डाला. यहां यह सवाल उठता है कि आधुनिकता और अपेक्षाओं की इस दौड़ में, क्या हमारे रिश्ते और मूल्य पीछे छूट रहे हैं? इस घटना ने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि शादी जैसे पवित्र रिश्ते को सिर्फ बाहरी दिखावे और आधुनिकता के आधार पर परखना कितना खतरनाक हो सकता है.

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜