'घुटनों पर आजा...' बदमाशों ने दिल्ली में क्लब के बाहर की ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV वीडियो आया सामने

ADVERTISEMENT

'घुटनों पर आजा...' बदमाशों ने दिल्ली में क्लब के बाहर की ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV वीडियो आया सामने
दिल्ली में क्लब के बाहर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
social share
google news

Delhi News: दिल्ली में हथियारों से लैस बदमाशों ने एक क्लब के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की. यह घटना 5 सितंबर की रात सीमापुरी इलाके में स्थित एक क्लब के बाहर हुई. बदमाशों ने पहले क्लब के बाउंसरों को डराया-धमकाया और फिर हवा में फायरिंग की. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चार बदमाशों ने क्लब के बाहर तैनात तीन बाउंसरों, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, उन्हें घुटनों पर बैठने के लिए मजबूर किया. महिला बाउंसर के सिर पर पिस्टल रखकर अन्य दो पुरुष बाउंसरों को भी जमीन पर बिठा दिया. इसके बाद बदमाशों ने क्लब के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की. गनीमत यह रही कि फायरिंग हवा में की गई, जिससे किसी को भी गोली नहीं लगी.

दिल्ली में क्लब के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग

इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस को जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया. इस हमले का मुख्य उद्देश्य क्लब के मालिक को धमकाना और रंगदारी वसूलना बताया जा रहा है. चारों बदमाश कार में सवार होकर आए थे और क्लब के बाहर गोलीबारी करने के बाद मौके से फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

रंगदारी वसूलने की साजिश का शक

पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक, यह हमला क्लब मालिक से जबरन पैसे वसूलने की नीयत से किया गया था. बदमाशों ने क्लब पर एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाईं, लेकिन किसी को भी कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा. घटना के बाद क्लब के बाहर मौजूद लोग और स्टाफ डरे हुए हैं. इस हमले के बाद से सीमापुरी इलाके में तनाव का माहौल है और स्थानीय लोग भी डर के साये में जी रहे हैं. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है.

ADVERTISEMENT

बढ़ते अपराध से राजधानी में दहशत

इस तरह की घटनाएं राजधानी दिल्ली में बढ़ते अपराध के खतरनाक स्तर को दर्शाती हैं. खुलेआम हथियारों से लैस होकर बदमाशों का क्लब के बाहर फायरिंग करना न केवल कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि शहर में अपराधियों के बेखौफ होने का प्रमाण भी है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. क्लब मालिक और अन्य गवाहों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜