Udaipur Kanhaiya Lal Murder : कन्हैया लाल की पत्नी ने दोनों किलर के बारे में क्या कहा, जानिए

ADVERTISEMENT

Udaipur Kanhaiya Lal Murder : कन्हैया लाल की पत्नी ने दोनों किलर के बारे में क्या कहा, जानिए
social share
google news

udaipur killing latest News : उदयपुर में कन्हैयालाल मर्डर ( Tailor Kanhaiya Lal Murder) के बाद उनका आज अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस घटना को लेकर कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा (Hindu Tailor Kanhaiya Lal Wife), ने कहा है कि हत्यारों को तुरंत फांसी दी जानी चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हालात ज्यादा खराब हो जाएगी. ये लोग जिंदा रहे तो कई लोगों को मारेंगे.

अब तक टेलर कन्हैयालाल की हत्या के दोनों मुख्य आरकोपी गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज अंसारी को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनके प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी से कनेक्शन को देखते हुए एनआईए ने भी जांच शुरू कर दी है. दोनों आरोपियों के खिलाफ अनलॉफुल एक्टिविटी (UAPA) एक्ट के अलावा अन्य कई आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

देखिए udaipur killing full video original

ADVERTISEMENT

Udaipur kanhaiya lal video : तालिबानी तरीके से हुई निर्मम हत्या को देखते हुए पूरे उदयपुर के 7 थानों में कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है. पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है. साथ ही पूरे एक महीने के लिए धारा-144 लागू कर दी गई है. यानी किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 5 या इससे ज्यादा लोग एक साथ इक्टठा नहीं हो सकते.

udaipur kanhaiya lal full video देखें यहां

ADVERTISEMENT

Udaipur Tailor Murder Today News : उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल मर्डर केस को लेकर उनकी पत्नी ने वारदात से पहले की कहानी बताई है. कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा ने कहा है कि करीब 3 हफ्ते पहले नूपुर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था. उसके बाद इस पोस्ट को लेकर पुलिस में शिकायत की गई थी.

ADVERTISEMENT

ये शिकायत पास में रहने वाले एक दूसरे धर्म के शख्स ने की थी. मामला पुलिस तक पहुंचा. तब कन्हैयालाल ने बताया कि उन्होंने पोस्ट लिखा जरूर था पर उसे पोस्ट नहीं किया था. बेटा मोबाइल लिया था और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था.

जिसके बाद जब पड़ोसी ने इसकी जानकारी दी तो तुरंत उसे डिलीट भी कर दिया था. लेकिन तब तक मामला तूल पकड़ लिया. पुलिस के सामने केस में समझौता भी हो गया था. इसके बाद भी पिछले 10 दिनों से लगातार पति को जान से मारने की धमकी मिल रही थी.

जशोदा ने ये भी बताया कि धमकी की वजह से एक हफ्ते से पति दुकान भी नहीं खोल रहे थे. पर कब तक घर में रहते. इसलिए फैसला लिया कि अब दुकान खोल लेते हैं. दुकान पर जाने के बाद कुछ घंटे बीते ही थे कि दो आदमी ग्राहक बनकर आए.

उनमें से एक ने कपड़े का नाप देना शुरू किया. उसी समय एक शख्स घटना का वीडियो बनाने लगा और दूसरा हमला करने लगा था. बर्बरता से हत्या करने के बाद दोनों बाइक से निकल गए थे. इस घटना के दौरान बीच-बचाव करने आए ईश्वर पर भी हमला किया गया.

जिससे वो घायल हो गए थे. जशोदा ने कहा कि दोनों आरोपियों को किसी भी कीमत पर जिंदा नहीं छोड़ा जाना चाहिए. उन्हें फांसी मिलनी चाहिए. ताकी वो किसी तरह जेल से छूटकर फिर किसी को नहीं मार सके.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜