BPSC Protest: पटना में दौड़ा-दौड़ा कर छात्र-छात्राओं पर लाठियां बरसाई गई!

ADVERTISEMENT

BPSC Protest: पटना में दौड़ा-दौड़ा कर छात्र-छात्राओं पर लाठियां बरसाई गई!
BPSC Lathicharge Bihar
social share
google news

BPSC Protest: BPSC कैंडिडेट्स का धरना प्रदर्शन जारी था, लेकिन पटना में जो हुआ, वो कैमरे में कैद हो गया। पटना में दौड़ा दौड़ा कर  छात्र-छात्राओं पर लाठियां बरसाई गई। ये वाकया पटना (Patna) के गर्दनीबाग (Gardanibagh) इलाके में हुआ। यहां बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसाती और उनको खदेड़-खदेड़ कर पीटती हुई ये पटना पुलिस (Patna Police) है। बीपीएससी री-एग्जाम (BPSC Re-Exam) की मांग पर अड़े बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार धरना दे रहे हैं। कैंडिडेट्स बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यालय का घेराव करने के लिए पहुंचे थे। कुछ अभ्यर्थी पैदल मार्च में शामिल थे, जब कि कुछ वहीं कार्यालय के बाहर बैठकर धरना देने लगे थे। उन्हें लगा कि कोई अधिकारी उनकी सुध लेने आएगा, लेकिन यहां तो पुलिसवालों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसा दी।

अब इसको लेकर पुलिस का बयान भी सामने आया है। पुलिस का कहना है कि कैंडिडेट्स कानून का उल्लंघन कर रहे थे, लिहाजा उन पर हल्का बल प्रयोग किया गया। जरा तस्वीरो में देखिए, क्या ये हल्का बल प्रयोग है? क्या ये छात्र गुंडे है? क्या इन पर लाठियां बरसाना ठीक है? 

उधर, खबर ये भी है कि बिहार में पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में BPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे 25 साल के सोनू कुमार ने खुदकुशी कर ली। सोनू पालीगंज का निवासी था और हनुमान नगर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। मंगलवार रात पुलिस को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मामले की जांच जारी है। सोनू कुमार कई सालों से पटना में रहकर BPSC की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने सोनू के कमरे की तलाशी ली, लेकिन अब तक कोई नोट बरामद नहीं हुआ है। 

ADVERTISEMENT

जाहिर है इस परीक्षा को लेकर छात्र तनाव में है और सरकार छात्रों को संतुष्ट नहीं कर पा रही है। यही वजह है कि ये आंदोलन लगातार जारी है।  

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜