Udaipur Kanhaiya Lal Murder : निर्दोष के जीवन को नुकसान पहुंचाने का मतलब इंसानियत को चोट पहुंचाने जैसा है - इरफान पठान
Udaipur Kanhaiya Lal Murder : राजस्थान के उदयपुर में तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर टेलर कन्हैया लाल की हत्या कर दी। मृतक के 8 साल के बेटे ने नूपुर शर्मा का सपोर्ट किया था।
ADVERTISEMENT
Udaipur Kanhaiya Lal Murder : राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड को लेकर टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने ट्वीट किया हैं। इरफान पठान ने ट्वीट में लिखा, 'कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस (धर्म) पर विश्वास करते हैं। किसी निर्दोष के जीवन को नुकसान पहुंचाने का मतलब इंसानियत को चोट पहुंचाने जैसा है।'
इरफान के इस ट्वीट पर फैन्स ने भी रिप्लाई किया और सपोर्ट किया। वहीं, एक यूजर ने कहा - अपने समुदाय को सीधे तौर पर यह बात कहने की हिम्मत रखें।'
दरअसल, राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई और कई जगह इंटरनेट बंद कर दिया गया है। युवक की बेरहमी से हत्या करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
ADVERTISEMENT