Shraddha Murder case : आफताब ने 35 नहीं किए थे 16 टुकड़े, श्रद्धा का कटा हुआ सिर आखिर कहां है?

ADVERTISEMENT

Shraddha Murder case : आफताब ने 35 नहीं किए थे 16 टुकड़े, श्रद्धा का कटा हुआ सिर आखिर कहां है?
social share
google news

Shraddha Murder case : दिल्ली में श्रद्धा मर्डर का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला आखिर कितना शातिर है? कत्ल हुआ तो श्रद्धा का कटा हुआ सिर आखिर कहां है? खोपड़ी आखिर क्यों नहीं मिली?. आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने श्रद्धा के शव के सिर्फ 16 टुकड़े किए थे। इस दौरान पहले की तरह वह मुस्कुराता रहा

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी ने शव के इन टुकड़ों को अक्तूबर महीने की शुरूआत में जंगल में फेंका था. पुलिस के विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि आरोपी के अक्तूबर महीने में जंगल जाते हुए सीसीटीवी फुटेज मिली है.

शव के 16 टुकड़े किए

ADVERTISEMENT

  • आरोपी ने गुरुवार को पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने श्रद्धा के शव के सिर्फ 16 टुकड़े किए थे.

  • दोनों पैरों के उसने तीन-तीन टुकड़े किए. इस हिसाब से कुल छह टुकड़े हुए.

  • ADVERTISEMENT

  • उसने दोनों हाथों के तीन-तीन टुकड़े किए. इस हिसाब से छह टुकड़े हुए.

  • ADVERTISEMENT

  • उसने एक टुकड़ा सिर का किया था.

  • धड़ का अलग टुकड़ा किया.

  • उसने दोनों कुल्हों के दो हिस्से किए थे. इस तरह दो टुकड़े हो गए.

  • आफताब श्रद्धा केस में अब तक 5 बड़े अपडेट

    10 घंटे में आफताब ने किए थे लाश के टुकड़े

    Shraddha Murder Case : श्रद्धा की हत्या के बाद लाश के 34 टुकड़े करने में आफताब को 10 घंटे लगे थे. असल में 18 मई की रात में श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. उसके अगले दिन उसने बाथरूम में लाश को आरी और चाकू से काटे थे. उसी दौरान उसके हाथ में चोट भी लगी थी. लाश को काटते समय उसने शॉवर चला लिया था. करीब एक घंटे तक लाश के कटे हुए टुकड़ों को उसने पानी से धोया था.

    टुकड़े करके बीयर के साथ खाना खाया, फिर थ्रिलर वेबसीरीज देखी

    Shraddha Case : लाश के टुकड़ों को धोने के बाद आफताब ने उन्हें अच्छी तरह से अलग-अलग पॉलिथीन में पैक किया था. इसके बाद उन्हें फ्रिज में रख दिया था. उसके बाद उसने ऑनलाइन खाना का ऑर्डर किया था. उसके साथ उसने बीयर भी ली थी. बीयर और खाना खाने के दौरान उसने नेटफ्लिक्स पर क्राइम थ्रिलर वेबसीरीज भी देखी. इसके बाद फ्रिज खोलकर श्रदा के कटे हुए सिर और सभी पॉलिथीन में भरे लाश के टुकड़ों को देखा और फिर सो गया था.

    श्रद्धा मर्डर के बाद पुराने फोन को OLX पर बेचा

    Shraddha Case : पुलिस की जांच में पता चला है कि श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब ने अपने पुराने फोन को OLX पर बेच दिया था. ऐसा उसने इसलिए किया था कि ताकी पुराने फोन के आधार पर उसकी कोई डिटेल तक पुलिस ना पहुंच जाए. इसके साथ ही आफताब ने श्रद्धा के फोन को महाराष्ट्र में फेंकने की जानकारी दी है. लेकिन अभी तक फोन रिकवर नहीं हुआ है. पुलिस अब दोनों फोन को रिकवर करने के लिए पूरी कोशिश में जुटी है.

    मार्च में ही श्रद्धा की हत्या करने वाला था, इस वजह से टाला था

    Shraddha Case : ये भी जानकारी सामने आई है कि आफताब मई में नहीं बल्कि मार्च 2022 में ही श्रद्धा की हत्या करने वाला था. क्योंकि काफी समय से दोनों में खूब लड़ाई होती थी. उस समय भी उसने पूरी तैयारी की थी. लेकिन लड़ाई के बाद श्रद्धा काफी इमोशनल हो गई थी. जिसके बाद आफताब ने अपना इरादा टाल दिया था. जब ये दोनों हिमाचल प्रदेश के कसौल गए थे तो भी वहां के होटलों में इनकी खूब लड़ाई हुई थी. हालांकि, वहां भी आफताब का मर्डर करने का कोई प्लान था या नहीं. इस बारे में पुलिस अभी पुख्ता जानकारी जुटा रही है.

    मुंबई में आफताब ने श्रद्धा को पत्नी बताकर फ्लैट लिया था

    Shraddha Case : मुंबई में डेटिंग ऐप से मुलाकात करने के बाद श्रद्धा के साथ लिव-इन में रहने लगे थे. साल 2019 में दोनों मुंबई के नयागांव कुछ महीने रहे थे. उसके बाद अक्टूबर 2020 में दोनों ने वसई में फ्लैट लिया था. उस समय किराए पर घर लेते समय आफताब ने श्रद्धा को पत्नी को बताया था. यानी दोनों लिव-इन में रहते हुए खुद को पति-पत्नी बता रहे थे.

    बताया जा रहा है कि श्रद्धा का कत्ल करने के बाद आफताब जब मुंबई गया था तब उसे लगा था कि अगर पुलिस ने उसे ट्रेस करना शुरू किया तो उसके घर का पता चल जाएगा. इसलिए उसने अपने परिवार को घर छोड़कर कहीं दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए तैयार करा लिया था. अब पुलिस ये पता लगा रही है कि आखिर क्या कहकर आफताब ने अपने घरवालों को दूसरी जगह शिफ्ट कराया था.

      follow on google news
      follow on whatsapp

      ADVERTISEMENT

      ऐप खोलें ➜