आंध्र प्रदेश में हैरान करने वाला हादसा आरती के दौरान पहाड़ की चोटी से नीचे गिरकर पुजारी की मौत
भीषण घटना : Andhra Pradesh के Anantapur जिले में हुई एक अजीबोगरीब घटना पूजा के दौरान पहाड़ी की चोटी से गिरने पर 49 वर्षीय पुजारी की हुई मौत ।
ADVERTISEMENT
ये अजीबोगरीब घटना आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले की है। ये हादसा हुआ है सिंघनमाला इलाके के गंपामलय्या स्वामी मंदिर के पास। यहां पर पुजारी अप्पा पापया पूजा के दौरान पहाड़ी की चोटी से खाई में गिर गए और उनकी मौत हो गई।
श्रावण मास के दौरान इस मंदिर में केवल आंध्रप्रदेश ही नहीं बलकि कर्नाटक और तामिलनाडू से भी श्रद्धालू बड़ी संख्या में आते हैं। ये मंदिर अनंतपुर से 45 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां पर भगवान गंपा मलय्या स्वामी एक गुफा के अंदर विराजमान हैं।
खासतौर पर शनिवार के दिन पुजारी गुफा के अंदर पूजा करने जाते हैं। आज भी पूजा करने के दौरान जब पुजारी आरती के स्थान से उतरकर गुफा की तरफ जा रहे तो उनका संतुलन बिगड़ा और पैर फिसल जाने की वजह से वो गहरी खाई में गिर गए जिसकी वजह से इनकी मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
ये अपने आप में ही एक अजीब हादसा है जब इस तरह से पूजा करते वक़्त किसी पुजारी की मौत हुई हो।
ADVERTISEMENT