Know Traffic Law : क्या ट्रैफिक पुलिस गाड़ी की चाबी निकाल सकती है? जानिए ये कानून

ADVERTISEMENT

Know Traffic Law : क्या ट्रैफिक पुलिस गाड़ी की चाबी निकाल सकती है? जानिए ये कानून
social share
google news

Traffic law in India - सड़कों पर गाड़ी चलाते समय कोई भी ड्राइवर पुलिस के रडार पर आना बिल्कुल पसंद नहीं करता, चाहे वो नया ड्राइवर हो या अनुभवी। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस(Traffic police) द्वारा रोके जाने पर ड्राइवर को रूकना आवश्यक होता है, साथ ही उनके आदेश का पालन करना भी नियम के अनुरूप होता है।

लेकिन ये नियम-कानून तो अपनी जगह ठीक हैं, कभी-कभी तो ये ट्रैफिक पुलिस अपनी हदें पार करते हुए लोगों को तंग करते भी नजर आ जाते हैं। जिसमें कानून के विरुध्द लोगों की गाड़ीयों का चाभी तक पुलिस ले लेती है, इतना ही नहीं कभी-कभी तो ये गाड़ी के टायर का हवा तक निकाल देते है।

जब ट्रैफिक पुलिस आपकी चाभी छीन ले तो आपको क्या करना चाहिए-

ADVERTISEMENT

  • वैसे तो ट्रैफिक पुलिस का काम सड़कों पर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाना है। वो किसी भी नियम को तोड़ने से भी रोकता है।

  • आपको बता दें कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी के पास चेकिंग के दौरान आपकी गाड़ी से चाभी निकालने का अधिकार नहीं होता है।

  • ADVERTISEMENT

  • इसके अलावा ना तो वो आपकी गाड़ी के टायर की हवा निकाल सकते हैं और ना ही आपसे गाली-गलौच कर सकते हैं।इतना ही नहीं ये आपसे बदसलूकी भी नहीं कर सकते है।

  • ADVERTISEMENT

    • अगर कोई पुलिस अधिकारी बिना वजह आपको परेशान करता है तो आप उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं।

  • सब इंस्पेक्टर के पोस्ट से नीचे के किसी भी पुलिस ऑफिसर को आपके गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स मांगने का अधिकार नहीं है और किसी भी अधिकारी को गाड़ी की चाभी छीनने का अधिकार नहीं है।

  • फिर भी अगर कोई कानून तोड़ रहा है तो पुलिस अधिकारी को डॉक्यूमेंट्स और गाड़ी को जब्त करने का अधिकार है।

  • ऐसे में जरूरी हैं कि आपको इससे जुड़े नियम-कानून पता हो जिससे आप अपना किमती वक्त जाया ना करते हुए फौरन पुलिस कि मदद से खुद को बचा सकते हैं। अगर आपके साथ कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी गलत करता है तो आप सबूत के तौर पर उस घटना का वीडियो बना लीजिए। जिससे आपको अपना पक्ष रखने में सुविधा होगा और फिर किसी नजदीकी पुलिस स्टेशन में या फिर उसके सीनियर अधिकारी से कम्पलेंट कर सकते हैं।

    क्योंकि मोटर व्हीकल एक्ट 2019 (Motor Vehicle Act 2019) में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ऐसा कोई अधिकार नहीं दिया गया है जिसमें वो आपके गाड़ी की चाभी निकाल लें या आपसे किसी भी प्रकार का कोई बदसलूकी करें।

    ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर के अधिकार -

    • ट्रैफिक पुलिस के पास आपसे ड्राइविंग लाइसेंस मांगने का अधिकार है।

    • अन्य डॉक्यूमेंट्स जैसे रजिस्टर्ड सर्टीफिकेट, बीमा सर्टीफिकेट, पीयूसी सर्टीफिकेट आदि मांग सकता है।

    • पुलिस ऑफिसर यदि आवश्यक समझे तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य डॉक्यूमेंट्स जब्त कर सकता है। ऐसे मामलों में ऐसे व्यक्ति को रसीद दी जाएगी।

    • वहीं,आप इलेक्ट्रॉनिक सिग्नलों की परवाह किए बिना सड़क पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के आदेशों का पालन करने के लिए बाध्य हैं।

    • यदि आप अपने लाइसेंस, परमिट और प्रमाण पत्र के बिना ड्राइविंग करते पाए जाते हैं तो एक पुलिस अधिकारी आपके वाहन को जब्त और रोक सकता है।

    • साथ ही यदि आप कोई अपराध करते हुए पाए जाते हैं तो कोई पुलिस अधिकारी आपको बिना वारंट के गिरफ्तार कर सकता है।

    नोट- ये स्टोरी क्राइम तक की टीम के साथ इंटर्नशिप कर रहीं अश्विनी सिंह ने लिखी हैं।

      follow on google news
      follow on whatsapp

      ADVERTISEMENT

      यह भी पढ़ें...

      ऐप खोलें ➜