CYBER CRIME HELPLINE : साइबर क्राइम हो जाए तो घर बैठे ऐसे दर्ज कराएं शिकायत
पढ़े साइबर क्राइम हेल्पलाइन (Cyber crime helpline) के बारे में, जाने कैसे आप घर बैठे साइबर क्राइम से जुडी शिकायतें दर्ज़ करा सकते है, Get more updates related to cyber crime and crime news on Crime Tak
ADVERTISEMENT
How to report a cyber crime : देश का हर 5वां व्यक्ति साइबर क्राइम (Cyber Crime) का शिकार हो रहा है। अब रोज़ाना हजारों लोग ठगी के शिकार बन रहे हैं. जिनके साथ ये घटनाएं होती हैं उनका परेशान होना लाजमी है.
किसी के बैंक खाते से कुछ सेकेंड में लाखों रुपये निकल रहे हैं तो किसी से सोशल मीडिया पर ब्लैकमेल कर ठगी की जा रही है. ऐसे में हम आप कुछ टिप्स बता रहे हैं. जिनकी मदद से आप घर बैठे ही साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करा सकेंगे. घर बैठे ही एक नंबर डायल कर जानकारी ले सकते हैं.
आगे जानेंगे कि Cyber Crime होने पर क्या करें
ADVERTISEMENT
Cyber Crime के बनें शिकार तो डायल करें 155260
cyber crime ki report kaise kare : आप ये नंबर अपने फोन में सेव कर लीजिए. ये नंबर है 155260. इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किया गया है. आपके साथ कभी भी साइबर क्राइम की कोई घटना हो जाए तो इस नंबर को तुरंत डायल करें.
ADVERTISEMENT
इस नंबर पर आप साइबर क्राइम से संबंधित कोई भी शिकायत कर सकते हैं. अगर आपके साथ ऑनलाइन कोई बैंकिंग फ्रॉड होता है तो इस हेल्पलाइन के अधिकारी तुरंत आपकी मदद करते हैं. ये संबंधित बैंक या डिजिटल ऐप को शिकायत भेजकर फर्जी तरीके से हुए ट्रांजैक्शन को रुकवा भी सकते हैं. या फिर आपको सही गाइडलाइन करेंगे. इसलिए साइबर क्राइम की घटना हो तो सबसे पहले इस नंबर पर कॉल करें.
ADVERTISEMENT
155260 से जुड़ी जरूरी जानकारी
इन राज्यों के लिए 24 घंटे सेवा उपलब्ध : दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के लोग इस नंबर पर कभी भी कॉल कर सकते हैं. ये टोल फ्री नंबर है.
लेकिन, अगर आप ऊपर दिए राज्यों से अलग किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में रहते हैं तो आप 24 घंटे में कभी भी कॉल नहीं कर सकते हैं. आपके लिए ये सर्विस रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक मिल सकेगी.
अब जानेंगे कि Cyber Crime Online शिकायत कैसे दर्ज कराएं
घर बैठे ऐसे दर्ज कराएं शिकायत
घर बैठे Cyber Crime की शिकायत दर्ज कराने के लिए आपके ये क़दम उठाने पड़ेंगे. सबसे पहले आपको CyberCrime.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपके सामने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल का विंडो ओपन हो जाएगा. इस वेबसाइट में आपको Home के बाद Report Women/Child Related Crime और Report Other Cyber Crime का ऑप्शन का मिलेगा.
Cyber Crime की घटना किसी महिला या बच्चे के साथ हुई है तो उसे Report Women/Child Related Crime पर क्लिक करना होगा. यहां से File A Complaint का बटन क्लिक करके अपनी डिटेल के साथ रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको User Id की जरूरत होगी। इसलिए आप खुद पहले Login बना लें।
लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि जिस मोबाइल नंबर से आप लॉगिन बनाएंगे उसी नंबर पर एक OTP भी आएगा। लॉगिन बनाने के बाद आप आसानी से शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
इसी तरह Cyber Crime की अन्य घटनाओं की शिकायत के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा. ये लिंक है REPORT OTHER CYBER CRIME का. इस लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी तरह के साइबर क्राइम की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
Cyber Crime की कंप्लेंट पर क्या हो रहा है, ऐसे करें ट्रैक
Cyber Crime की सरकारी वेबसाइट पर आपकी शिकायत दर्ज होते ही आपको एक यूनिक नंबर मिलेगा. इस नंबर के जरिए आप ये जान सकते हैं कि शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई. इसी यूनिक नंबर के जरिए आप ये जान सकते हैं कि आपकी शिकायत पर क्या कार्रवाई हो रही है. आप चाहें तो बिना अपनी पहचान बताए भी साइबर क्राइम की कोई शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
एक मैसेज ने युवती को Nude Video भेजने के लिए कैसे किया मजबूर? पढ़िए साइबर क्राइम रियल स्टोरीडांसिंग अंकल से साइबर ठगी, गोविंदा के गाने 'आपके आ जाने से' पर डांस कर हुए थे फेमसADVERTISEMENT