Kolkata Rape & Murder Case: संदीप घोष की कुंडली में दिखा 'God Father' का चेहरा! Ex प्रिंसिपल की SUV उगलेगी अब राज

ADVERTISEMENT

Kolkata Rape & Murder Case: संदीप घोष की कुंडली में दिखा 'God Father' का चेहरा! Ex प्रिंसिपल की SUV उगलेगी अब राज
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

सीबीआई पर टिकी निगाहें, कौन है गॉडफादर, क्या है रोल

point

अस्पताल की सुरक्षा को लेकर कैमरे पर सनसनीखेज खुलासा

point

संदीप घोष की SUV उगलेगी राज, सीबीआई ने उठाई

RG Kar Medical College Horror: 8-9 अगस्त की उस दरम्यानी काली रात को आखिर क्या हुआ, किसने किया, क्यों किया...इन सवालों का घना घुप्प अंधेरा अब जवाबों की रोशनी को तरस रहा है। आर जी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में हुई रेप और मर्डर की वारदात के बाद इंसाफ मांगती लौ देश में जलाई गई। इसी रोशनी को इंसाफ दिलाने की मशाल जलाए रखने की जिम्मेदारी अब देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) के पास है। लेकिन आठ दिन की जांच में गुत्थी इसी तरह कालिख में उलझती और छिपती भी दिखती है। सीबीआई की टीम सुराग जुटाने, बिखरे हुए सिरों को जोड़ने और मामले को तह तक जाकर इंसाफ की साफ तस्वीर बनाने में जुटी है। 

सीबीआई पर टिकी निगाहें

अब भी वही सवाल है कि लेडी ट्रेनी डॉक्टर (Trainee Doctor) का मर्डर क्यों हुआ.. क्या ये सीधा सादा दिखने वाला रेप और मर्डर का केस है या कुछ इस पर्दे के पीछे भी छुपा हुआ है? एक और सवाल, कि क्या दुबले पतले संजय रॉय ने अकेले ही इस वारदात को अंजाम दिया या फिर कोई ऐसा चेहरा छुपा हुआ है जिसे बचाने की कोशिश हो रही है? 8 दिन से सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। लेकिन आठ दिन की जांच में गुत्थी इसी तरह कालिख में उलझती और छिपती भी दिखती दिखाई पड़ी। सबकी निगाह सीबीआई पर लगी है। 

कौन है गॉडफादर, क्या है रोल?

सीबीआई ने फिर से आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल (Ex Principal) संदीप घोष (Sandeep Ghosh) से पूछताछ के लिए बुलाया है। संदीप घोष से लगातार छठे दिन पूछताछ की जा रही है। पीड़िता की पहचान उजागर करने को लेकर कोलकाता पुलिस उन पर कार्रवाई करने वाली लेकिन इस बीच जिस बात ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि यहां आखिर इतने दिनों तक संदीप घोष के बचाने की कोशिश करने वाला वो गॉडफादर (God Father) कौन है, जिसके इशारे पर इस वारदात से जुड़े सबूत और सुरागों को इस तरह खराब किया गया।

ADVERTISEMENT

कैमरे पर सनसनीखेज खुलासा

आज तक के कैमरे पर अख्तर अली आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को लेकर सनसनीखेज खुलासे इल्जाम की शक्ल में सामने ला चुके हैं। अख्तर अली ने आरोपी संजय रॉय से संदीप घोष के रिश्तों को लेकर बड़ा दावा किया। अख्तर अली ने दावा किया कि आरोपी संजय रॉय कोई और नहीं बल्कि RG कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का बाउंसर है। यानी रेप और हत्या का आरोपी संजय रॉय..मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप रॉय को सिर्फ अच्छी तरह जानता नहीं बल्कि उनका सुरक्षा गार्ड रहा है। यही वजह है कि अख्तर अली पूरे केस में बड़ी साजिश देख रहे हैं।

दाल में काला नहीं पूरी दाल ही काली है

संजय रॉय की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि संदीप घोष से लगातार सीबीआई पूछताछ कर रही है। पहले दिन से तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप घोष की भूमिका सवालों के घेरे में है। लेकिन अख्तर अली लेडी डॉक्टर के सनसनीखेज मामले में कोलकाता पुलिस की नियत पर भी सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच अख्तर अली ने अस्पताल की सुरक्षा को लेकर बड़ा दावा कर दिया। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक दशक से ज्यादा वक्त तक काम कर चुके अख्तर अली कहते है इस मामले में दाल में कुछ काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है।

ADVERTISEMENT

सेंसेटिव जोन में कैसे पहुँचा

चौंकाने वाली बात ये है कि वारदात को नो एंट्री जोन में अंजाम दिया गया,जहां आम लोगों को जाने की इजाजत नहीं थी। जहां 24 घंटे कड़ा पहरा था। प्राइवेट सिक्यूरिटी के साथ-साथ कोलकाता पुलिस कंट्रोल रूम से सेंसेटिव जोन की निगरानी करती थी, अब सवाल यही है कि आरोपी संजय रॉय सेमिनार हॉल तक कैसे पहुंच गया।

ADVERTISEMENT

संदीप घोष की SUV उगलेगी राज

लेकिन एक सवाल सीबीआई तक भी जा पहुँचा है कि क्या कोई ऐसा है जिसके इशारे से पर्दे के पीछे से सब कुछ मैनेज करने का खेल चल रहा है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि 9 अगस्त की सुबह जो कुछ भी हुआ, वो क्या इत्तेफाक से हुआ, या ये सब कुछ सोची समझी साजिश का नतीजा है। 
इन्हीं सवालों से जूझती और प्रिंसिपल संदीप घोष के दिल दिमाग में झांकने की कोशिश में लगी सीबीआई की टीम अब किसी भी सुराग को हर हाल में अपने कब्जे में करने पर आमादा है। तभी तो उसने WB02AU9747 नंबर वाली इस एसयूवी को उठवा लिया है।

कुंडली ढंग से खंगालने में जुटी

ये SUV संदीप घोष की है। अब सीबीआई उस SUV में झांककर और उसकी तह में पड़ी गर्द को खंगालकर कुछ ऐसे सुराग तलाशने की कोशिश में है जिससे उसे न सिर्फ इस रेप और मर्डर केस के उलझे हुए धागों को सुलझाने का सलीका समझ में आ जाए बल्कि संजय घोष की पूरी कुंडली को भी ढंग से खंगाला जा सके। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜