Delhi Crime: 15 अगस्त के पहले दिल्ली में पकड़ा गया हथियारों का ज़खीरा

ADVERTISEMENT

Delhi Crime: 15 अगस्त के पहले दिल्ली में पकड़ा गया हथियारों का ज़खीरा
social share
google news

दिल्ली से हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special Cell) की गिरफ्त में आए आरोपी (Accused) का नाम ध्रुव उर्फ पप्पी है। पप्पी राजस्थान (Rajasthan) का रहने वाला है। पप्पी मध्य-प्रदेश के खरगोन इलाके से अवैध हथियार (Arms) खरीदता था और उसे लाकर वह दिल्ली, हरियाणा, एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर को बेचा करता था।

स्पेशल सेल को इस बारे में जानकारी मिली थी कि एक तस्कर दिल्ली में बड़ी मात्रा में अवैध हथियार लेकर आने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली के आली गांव इलाका जो कि फरीदाबाद रोड पर है वहां पर ट्रैप लगा दिया।

ADVERTISEMENT

स्पेशल सेल के एसीपी अतर सिंह के मुताबिक को आरोपी पप्पी कंधे पर बैग टांगे हुआ नजर आया। रोड के किनारे खड़ा होकर पप्पी किसी का इंतजार कर रहा था, इस वजह से पुलिस की टीम भी रुकी हुई थी।

दरअसल पुलिस को इंतजार था पप्पी के उस कांटेक्ट का जो दिल्ली में उसे हथियार खरीदता था। कुछ देर इंतजार के बाद जब पप्पी जाने लगा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसके बैग की जब जांच की तो अंदर से 12 सोफिस्टिकेटेड पिस्टल और 12 कारतूस मिले। पुलिस के मुताबिक पप्पी पिछले 3 सालों से अवैध हथियार मध्य-प्रदेश के खरगौन से खरीद कर दिल्ली एनसीआर के गैंगस्टर और बदमाशों को बेचा करता था।

ADVERTISEMENT

स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि हथियारों की तस्करी के अलावा पप्पी के ऊपर लूटपाट के मामले भी दर्ज है। फिलहाल पुलिस पप्पी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश में लगी हुई है पप्पी किसी बैंक से जुड़ा था या यह अकेले ही हथियारों की तस्करी को अंजाम दिया करता था।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜