Jammu Kashmir News : कश्मीरी पंडित बलि का बकरा, सरकार को नहीं हमारी फिक्र

ADVERTISEMENT

Jammu Kashmir News : कश्मीरी पंडित बलि का बकरा, सरकार को नहीं हमारी फिक्र
social share
google news

सुनील जी भट्ट के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

News of Jammu Kashmir : 'आतंकी सरकार की जिद का बदला हमसे ले रहे हैं। ये लोग पहले ही इन आतंकियों को क्यों नहीं मारते, सिक्योरिटी क्यों नहीं रखते। अब जब मेरे पति की हत्या कर दी गई, अब आतंकियों को मारेंगे।' ये कहना है राहुल की पत्नी मीनाक्षी का।

Latest News on Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर के बडगाम के चडूरा में तहसील परिसर में घुसकर कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या कर दी गई। वो सरकारी कर्मचारी थे। राहुल भट्ट की पत्नी मीनाक्षी ने सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा, 'कश्मीरी पंडित सेफ नहीं है। आतंकियों को दहशत फैलाना है, इसलिए वे कश्मीरी पंडितों को टारगेट कर रहे हैं। सरकार को भी हमारी फिक्र नहीं है। हमें बलि का बकरा बनाया जा रहा है। सरकार सुरक्षा के बारे में नहीं सोच रही।'

ADVERTISEMENT

JAMMU AND KASHMIR : मीनाक्षी ने सेना से अपील की है कि उनके पति के हत्यारों को दो दिन में मार गिराया जाए। इतना ही नहीं उन्होंने घाटी में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया। मीनाक्षी ने बताया कि राहुल भट्ट की तैनाती पहले बडगाम डीसी ऑफिस में थी। दो साल पहले उनका ट्रांसफर चडूरा में कर दिया गया। हालांकि, राहुल भट्ट लगातार ट्रांसफर करने की बात कह रहे थे, लेकिन डीसी बडगाम और एसीआर ने इसे नहीं माना। जब कश्मीर में दो टीचर्स की हत्या हुई थी, इसके बाद भी राहुल ने सुरक्षा की बात कहकर ट्रांसफर मांगा था, लेकिन उनका ट्रांसफर नहीं किया गया।'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜