Farmani Naaz Controversy: पुलिस ने जब छुरे के साथ पकड़ा तो 'हर हर शंभो' का राग अलापा

ADVERTISEMENT

Farmani Naaz Controversy: पुलिस ने जब छुरे के साथ पकड़ा तो 'हर हर शंभो' का राग अलापा
social share
google news

Meerut Crime News: पिछले दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर हर हर शंभू (Har Har Shambhu) गाने (Song) की जबरदस्त धूम मची थी। और उसके सुर्खियों (Highlight) में छाने की सबसे बड़ी वजह ये थी कि उसे फरमानी नाज़ ने गाया था। इस्लाम धर्म में आस्था रखने वाली गायिका फरमानी नाज के गाए हर हर शंभू को हिन्दुस्तान ही नहीं सरहदों के पार कई मुल्कों तक में लोगों ने बड़े ही प्यार से सुना।

मगर इस गाने के सुर्खियों में छाने के बाद अचानक फरमानी नाज़ का विवादों से नाता जुड़ गया। और तब से लेकर अब तक लगातार उनका एक नाता विवादों के साथ बना हुआ है। इसी बीच मुजफ्फरनगर पुलिस ने उनके ही एक रिश्तेदार को जब दबोचा तो खतरनाक हथियार उनके पास से बरामद हुए।

यूं तो ये मामला आया गया हो जाता लेकिन जैसे ही इसमें नाम फरमानी नाज़ का सामने आया, तो उसे सुर्खियों में छाने और सोशल मीडिया में वायरल होने से कोई नहीं रोक सका।

ADVERTISEMENT

Muzaffarnagar Police मुजफ्फरनगर की कोतवाली पुलिस ने वहलाना चौकी इलाक़े में तीन लड़कों को चाकू और तेज धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। लेकिन जब पूछताछ हुई तो तीनों ने खुद को मशहूर यूट्यूबर गायिका फरमानी नाज़ का दूर का रिश्तेदार बताकर पुलिस पर धौंस जमाने की कोशिश की। और ये बात थाने की हद से निकलकर सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म तक जा पहुँची।

पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने तीन आरोपी अदनान, वाजिद और जुबैर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लड़कों में जुबैर का रिश्ता भूरा ढोलकिया के साथ है। और रिश्ते में वो भूरा ढोलकिया का भांजा लगता है।

ADVERTISEMENT

ये बात जब भूरा तक पहुँची तो वो भी अपने भांजे की सिफारिश लेकर कोतवाली जा पहुँचा और फरमानी नाज के नाम की धौंस पुलिस पर जमाने लगा। उसने पुलिस को बताया कि फरमानी नाज के जिस गाने ने पूरी दुनिया में धूम मचाई है उसमें उसी ने ढोलक बजाई है।

ADVERTISEMENT

इस मामले में अभी तक न तो भूरा ढोलकिया और न ही फरमानी नाज की तरफ से कोई बयान सामने आया और न ही इनमें से कोई मीडिया के सामने आया है।

Singer's Relatives In Custody: इसी बीच पकड़े गए लड़कों के बारे में पुलिस ने उनका अतीत खंगालना शुरू कर दिया है। ताकि ये पता लगाया जा सके कि उनमें से किसी का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड है या नहीं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लड़कों के पास से अवैध असलहे बरामद हुए हैं।

और ऐसे नाजायज हथियारों की बरामदगी पर जो क़ानूनी कार्रवाई की जाती है उनके खिलाफ वही की जा रही है।

जाहिर है कि फरमानी नाज का नाम सामने आने के बाद से ही पुलिस इस पूरे मामले में बड़े ही फूंक फूंककर कदम रख रही है। साथ ही पकड़े गए लोगों के साथ साथ उनके दूर के तमाम रिश्तेदारों को भी खंगाला जा रहा है ताकि उनके भी किसी भी तरह के आपराधिक रिकॉर्ड को लेकर मामले को अच्छी तरह से खंगाला जा सके। इसी लिए पुलिस ने फिलहाल जांच होने तक चुप्पी साध रखी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜