Mi-17V5 Helicopter की ये हैं खास बातें, जिस वजह से PM से लेकर कई VIP करते हैं इस्तेमाल

ADVERTISEMENT

Mi-17V5 Helicopter की ये हैं खास बातें, जिस वजह से PM से लेकर कई VIP करते हैं इस्तेमाल
social share
google news

Mi-17V5 helicopter : भारतीय वायु सेना द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला Mi-17V5 एक आधुनिक परिवहन हेलीकॉप्टर (Transport Helicopter) है. इस हेलिकॉप्टर का डिजाइन इस तरह से बना है कि इसमें पर्सनल लोगों के साथ कार्गो और उपकरण को भी ले जाया जाता है. इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल मुंबई में हुए आतंकी हमले के दौरान भी रेस्क्यू में किया गया था.

इस हेलिकॉप्टर में कार्गो केबिन भी बना हुआ है. इस हेलिकॉप्टर की और भी कई खासियत है. मसलन, ये हेलिकॉप्टर कोई हमला भी कर सकता है. जैसे ये निगरानी करने वाली टीम को गिराने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें : बिपिन रावत कौन हैं? बिपिन रावत फैमिली के बारे में..

ADVERTISEMENT

एमआई-17वी5 हेलिकॉप्टर की खासियत

mi-17 v5 helicopter specifications : ये हेलिकॉप्टर आधुनिक एवियोनिक्स से लैस है. यानी ये हेलिकॉप्टर किसी भी भौगोलिक स्थिति यानी पहाड़ी इलाका हो या मैदानी, कहीं भी उड़ने में सक्षम है. मौसम चाहे कितना भी खराब क्यों ना हो, या फिर दिन हो या रात, हर तरह की स्थिति में ये हेलिकॉप्टर आसानी से सफर तय कर सकता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि मौसम को लेकर या फिर किसी भी तरह की कोई विपरीत स्थिति हो, उसका भी सामना करने में ये Mi-17V5 हेलिकॉप्टर सक्षम है.

ADVERTISEMENT

भारतीय वायु सेना के इस हेलिकॉप्टर का उपयोग ना केवल कार्गो परिवहन के लिए होता है बल्कि देश भर में राहत और बचाव कार्यों के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है. राहत-बचाव मिशन के अलावा इसका परिचालन सैनिकों की तैनात करने में भी होती है. इन हेलीकॉप्टरों का संचालन सुलुर एयरबेस (Sulur Airbase) से किया जाता है. ये एयरबेस तमिलनाडु के कोयंबटूर में है.

ADVERTISEMENT

250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार

Mi-17V5 Helicopter Update : ये रूसी हेलिकॉप्टर अधिकतम 13 हजार किलोग्राम भार उठाने में सक्षम है. ये अधिकतम 250 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उड़ान भर सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने कुछ साल पहले ही रूस से 80 एमआई-17 हेलिकॉप्टर खरीदे थे. ये हेलिकॉप्टर भारतीय वायु सेना के मध्यम परिवहन बेड़े के काम में आते हैं. इस हेलिकॉप्टर का निर्माण रूस में हुआ है.

रूस निर्मित हेलिकॉप्टर Mi-17V5 को बेहद ही विश्वसनीय विमान कहा जाता है. इसका इस्तेमाल प्रधानमंत्री सहित बड़े संवैधानिक पदों वाले लोग भी करते हैं. Mi-17 V5 लाइन सीरीज़ में सबसे ऊपर है.

यानी खासियत की बात करें तो इस हेलिकॉप्टर को सबसे बेस्ट माना गया है. इस हेलिकॉप्टर का आखिरी बैच साल 2018 में भारत लाया गया था.

जानिए Mi-17 की ये बड़ी खासियतें

  • mi-17 में एक बार में ज़्यादा से ज़्यादा 24 लोगों को ले जाया जा सकता है.

  • हेलिकॉप्टर अधिकतम 13000 किलो वजन के साथ टेकऑफ कर सकता है.

  • ये हेलिकॉप्टर रेस्क्यू के दौरान बाहरी सामान के तौर पर 4500 किलो वज़न कैरी कर सकता है.

  • इस हेलिकॉप्टर को रूसी हेलिकॉप्टरों की सहायक कंपनी कज़ान (Kazan) ने तैयार किया है.

  • फरवरी 2013 में आयोजित एयरो इंडिया शो के दौरान रक्षा मंत्रालय ने इसे खरीदने की मंजूरी दी थी.

  • भारत ने रूस से Mi-17 के 80 हेलिकॉप्टरों की खरीद करीब 8000 करोड़ रुपये की थी.

  • साल 2011 में इन हेलिकॉप्टरों की आपूर्ति प्रारंभ हुई थी और साल 2018 में आखिरी बार सप्लाई हुई थी.

पिछले 5 साल में 5 बार हादसों का शिकार हो चुका है ये हेलिकॉप्टर

1- अरुणाचल प्रदेश : 18 नवंबर 2021

2- केदारनाथ धाम : 23 सितंबर 2019

3- जम्मू-कश्मीर : 27 फरवरी 2019

4- केदारनाथ धाम : 03 अप्रैल 2018

5- अरुणाचल प्रदेश : 06 मई 2017

अब से 43 साल पहले 16 दिसंबर 1978 में आर्मी ज्वाइन करने वाले बिपिन रावत की पूरी कहानी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜