'मुझे जबरन इंजेक्शन लगाकर कैद में रखा गया था', शिवसेना नेता का गुजरात पुलिस पर बड़ा आरोप

ADVERTISEMENT

'मुझे जबरन इंजेक्शन लगाकर कैद में रखा गया था', शिवसेना नेता का गुजरात पुलिस पर बड़ा आरोप
social share
google news

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत में कोहराम मचा हुआ है. खबर आ रही है कि सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) आज सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इस बीच शिवसेना (Shiv Sena) विधायक नितिन देशमुख (MLA Nitin Deshmukh) सूरत के होटल से नागपुर (Nagpur) भाग गए हैं. नागपुर पहुंचे नितिन देशमुख ने गुजरात पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. देशमुख ने कहा कि मुझे कैद में रखा गया.

नागपुर पहुंचकर विधायक देशमुख ने कहा
20 से 25 लोगों ने मुझे अस्पताल ले जाकर जबरन इंजेक्शन लगाया. वे इंजेक्शन क्या थे, मुझे नहीं पता. मुझे बेहोश करने की कोशिश की गई, जिससे मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था. मैं उद्धव ठाकरे का शिवसैनिक था, शिवसेना में रहूंगा.

शिवसेना विधायकों के साथ लड़ाई

शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखा है कि सूरत में शिवसेना के विधायकों को गुजरात पुलिस ने पीटा है. वे मुंबई आना चाहते थे, लेकिन गुजरात पुलिस उन्हें पकड़कर सूरत ले गई, जहां उन्हें बुरी तरह पीटा गया. संजय राउत ने कहा कि नितिन देशमुख को सूरत के होटल में दिल का दौरा पड़ा है, लेकिन बीजेपी के लोग उन्हें बंधक बनाकर रख रहे हैं.

एकनाथ शिंदे का बड़ा दावा

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार खतरे में है. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे बागी हो गए हैं. उनका दावा है कि उनके साथ 46 विधायक हैं. इस महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट बैठक अब शुरू हो चुकी है. इसमें आदित्य ठाकरे ने हिस्सा नहीं लिया है. उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜