Jharkhand: झारखंड में तेंदुए के हमले में एक और बच्ची की मौत, 10 दिनों में तीसरी मौत

ADVERTISEMENT

Jharkhand: झारखंड में तेंदुए के हमले में एक और बच्ची की मौत, 10 दिनों में तीसरी मौत
social share
google news

Garhwa News: झारखंड में गढ़वा जिले के रंका अनुमंडल क्षेत्र में पिछले छह दिनों में तेंदुए (Leopard) के हमले में दो बच्चों (Children) की जान जाने के मद्देनजर उसके आदमखोर (Maneater) बन जाने की आशंका जताई जा रही है। सोमवार शाम को तेंदुए के ताजा हमले में एक सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पूरे पलामू संभाग की बात करें तो इस क्षेत्र में तेंदुए के हमले में मौत की यह तीसरी घटना है।

ताजा घटना अनुमंडल क्षेत्र रंका वन प्रक्षेत्र के सिरोई पंचायत अंतर्गत सेवाडीह गांव की है, जहां खरवार टोला निवासी जगदेव सिंह की पुत्री सीता कुमारी (सात वर्ष) की तेंदुए के हमले में मौत हो गई। तेंदुए ने उसकी गर्दन पर हमला कर उसे खाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों के पीछा करने पर वह बच्ची को छोड़कर जंगल में भाग गया।

इस घटना जानकारी देते हुए परिवार के लोगों ने बताया कि सीता कुमारी की गर्दन पर जंगली तेंदुए ने हमला कर दिया, लेकिन ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ बच्ची को लेकर जंगल की ओर भागने लगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने लाठी-डंडा लेकर तेंदुए का पीछा किया, तो वह बच्ची को छोड़कर भाग गया, लेकिन बच्ची की जान नहीं बची।

ADVERTISEMENT

वन विभाग की टीम वनरक्षी रामा शंकर प्रसाद गुप्ता की अगुवाई में घटनास्थल पर पहुंचकर बच्ची के शव को परीक्षण के लिए मंगलवार की सुबह गढ़वा भेज दिया है। बताया जाता है कि बच्ची शौच के लिए घर के सामने ही करीब 500 गज की दूरी पर गई थी, लेकिन इसी बीच तेंदुआ ने हमला कर दिया।

बच्ची पर तेंदुए का हमला देख बगल में खड़ी उसकी मां ने शोर मचाया और और आसपास के लोगों को बुलाया। इस संबंध में घटना की पुष्टि करते हुए गढ़वा उत्तरी के वन संरक्षक दिलीप कुमार यादव ने बताया कि एक ही वन अनुमंडल में कुछ दिनों के भीतर हुई दोनों घटनाओं के पीछे एक ही तेंदुए की पहचान हुई है। वन विभाग के द्वारा लगाए गए ट्रैप कैमरे में तेंदुए के मूवमेंट का पता चला है।

ADVERTISEMENT

तेंदुए को पकड़ने के लिए विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है ‌। उन्होंने बताया कि लगातार दो घटनाओं के दृष्टिगत हमलावर तेंदुए को आदमखोर घोषित करने पर भी विचार किया जा रहा है। दूसरी ओर गढ़वा दक्षिणी के डीएफओ शशि कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

ADVERTISEMENT

विदित हो कि इसी तरह की दूसरी घटना में इस घटनास्थल से लगभग 40 किलोमीटर दूर गढ़वा जिले के रंका अनुमंडल के भंडरिया थाना के रोदो गांव में 14 दिसंबर की शाम को बिस्किट लेने गए नौ वर्षीय बच्चे पर भी तेंदुआ ने हमला कर उसकी जान ले ली थी। उक्त घटना में तो तेंदुआ उसके शव के आधे हिस्से को खा भी गया था।

भंडरिया थाना क्षेत्र के रोदो गांव की उक्त घटना में ब्रह्मदेव तुरी के नौ वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार की मौत हो गयी थी। बताया जा रहा है कि पलामू संभाग के लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड के चिपदोहर इलाके में 10 दिसंबर को कथित तौर पर उसी तेंदुए के हमले में एक अन्य 12 वर्षीय लड़की की मौत हो गई थी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜