Urfi Javed : अब तालिबान के पतन को लेकर की दुआ, बोलीं : अपना धर्म दूसरों पर थोपना बंद करो

ADVERTISEMENT

Urfi Javed : अब तालिबान के पतन को लेकर की दुआ, बोलीं : अपना धर्म दूसरों पर थोपना बंद करो
social share
google news

Urfi Javed on taliban : अब तालिबान ने नया नियम बनाया है जिसके तहत अकेली महिलाओं का लॉन्ग डिसटेंस रोड ट्रिप (long distance road trip) बैन कर दिया गया है। इंटरटनेट सेंसेशन उर्फी जावेद ने तालिबान के इस फैसले की निंदा की है। तालिबान के इस बैन की आलोचना करते हुए उर्फी ने लिखा - ''तालिबान के जल्दी पतन होने की कामना करती हूं। अपना धर्म दूसरों पर थोपना बंद करो। उर्फी जावेद इससे पहले भी ऐसी घटनाओं की निंदा करती आई हैं। उर्फी जावेद खुद हिंदू धर्म को समझने की कोशिश कर रही हैं। वो मुस्लिम धर्म में भरोसा नहीं करतीं।''

पिछले दिनों उर्फी जावेद ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो उनकी मां और भाई मुस्लिम धर्म को मानते हैं। उनका कहना था कि वे उन्हें भी इसे मानने के लिए फोर्स नहीं करते। एक्ट्रेस ने कहा था कि वो ना मुस्लिम धर्म को मानती हैं और ना ही किसी मुस्लिम लड़के से शादी करेंगी। उर्फी जावेद अपने बेबाकपन की वजह से काफी फेमस हो गई हैं। एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वो आजकल भगवद गीता पढ़ रही हैं और हिंदू धर्म को जानने की कोशिश कर रही हैं।

उर्फी अपने बेबाक बयानों की तरह अपने बोल्ड आउटफिट्स की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। उर्फी जावेद को उनके फैशन सेंस और अतरंगी ड्रेसअप के लिए ट्रोल किया जाता है। पिछले दिनों एक्ट्रेस एक कटआउट ड्रेस में नजर आई थीं जिसे देखने के बाद लोगों ने कहा था क्या ड्रेस चूहे ने कुतर दी। बाद में उर्फी ने चूहे की फोटो शेयर कर उसे अपना ड्रेस डिजाइनर बताया था।

कानपुर : इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार, छापेमारी में अब तक 257 करोड़ कैश और जूलरी बरामद कानपुर के मसाला कारोबारी के घर से मिला 150 करोड़ से ज्यादा कैश, इस गलती से मिला सुराग

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜