अंडरवर्ल्ड कनेक्शन - नवाब मलिक का फडणवीस पर पलटवार ''किसी में उंगली उठाने और कहने की हिम्मत नहीं है कि मेरे अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं।''

ADVERTISEMENT

अंडरवर्ल्ड कनेक्शन - नवाब मलिक का फडणवीस पर पलटवार''किसी में उंगली उठाने और कहने की हिम्मत नहीं ह...
social share
google news

nawab malik/ devender fadnavis : राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा लगाए गए आरोपों पर अब महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने फिर पलटवार किया है। फडणवीस ने नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध होने का आरोप लगाया था, जिसपर मलिक ने कहा कि किसी में हिम्मत नहीं कि उन पर इस तरह की उंगली उठा सके। इसके अलावा नवाब मलिक ने NCB अफसर समीर वानखेड़े पर नया आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि समीर के जरिए इस पूरे रैकेट ने करीब हजार करोड़ की उगाही की है।

नवाब मलिक ने दी चुनौती

नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस को चुनौती भी दी कि वह जो खुलासे करने की बात कर रहे हैं उनको दीवाली के बाद नहीं पहले ही कर दें। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वह दीवाली के बाद बम फोड़ेंगे। नवाब मलिक ने कहा कि आपको प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है। कहा गया कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन हैं। मलिक बोले - ''मैंने अपनी जिंदगी के 62 साल इसी शहर में गुजारे हैं। किसी में उंगली उठाने और कहने की हिम्मत नहीं है कि मेरे अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं।''

ADVERTISEMENT

समीर वानखेड़े को घेरा

नवाब मलिक ने कहा कि समीर वानखेड़े जब से इस विभाग (NCB) में आया उसने अपनी एक प्राइवेट आर्मी खड़ी की। ये प्राइवेट आर्मी धड़ल्ले से शहर में ड्रग्स का कारोबार करती है, छोटे-छोटे मामले उजागर होते हैं, लोगों को फंसाया जाता है। वानखेड़े के जरिए हज़ारों करोड़ रुपये की उगाही हुई है।

ADVERTISEMENT

दामाद केस का भी जिक्र किया

ADVERTISEMENT

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने अपने दामाद समीर खान से जुड़े ड्रग्स केस का भी जिक्र किया। फडणवीस द्वारा कहा गया था कि क्रूज ड्रग्स केस और समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक इसलिए सवाल खड़े कर रहे हैं क्योंकि उनका दामाद समीर खान ड्रग्स केस में पकड़ा गया था। आरोप लगाया गया था कि नवाब ऐसा करके अपने दामाद से जुड़ा केस कमजोर करना चाहते हैं। इस पर नवाब मलिक ने कहा, 'कल देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक के दामाद के घर से गांजा बरामद हुआ। देवेंद्र फडणवीस आपका निकटतम समीर वानखेड़े है, पंचनामा मंगा लीजिए। नवाब मलिक के दामाद के घर से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई, उसका पंचनामा है।'

सारे सर्टिफिकेट्स लेकर SC-ST आयोग पहुंचे समीर वानखेड़े, वानखेड़े ने SC-ST आयोग को सौंपे दस्तावेज Drugs Case : नवाब मलिक ने फेंकी बाउंसर ! अब पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को घेरा, पत्नी पर आरोप के बाद फडणवीस का पलटवार

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜