Maharashtra Crime News: 16 साल की आदिवासी लड़की से गैंगरेप के बाद हत्या

ADVERTISEMENT

Maharashtra Crime News: 16 साल की आदिवासी लड़की से गैंगरेप के बाद हत्या
social share
google news

Maharashtra Crime News : महाराष्ट्र के पालघर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां आदिवासी लड़की का शव (Deadbody) मिलने की ख़बर आई. इस ख़बर से इलाके में डर का माहौल बना हुआ है. पुलिस के मुताबिक 14 जून को लड़की गायब हो गई थी. अगले दिन उस लड़की का शव मिला. पुलिस के अनुसार, लड़की से सामूहिक दुष्कर्म (Gangrape) हुआ.

पुलिस ने बताया कि उन्होंने 18 जून को दो आरोपी गिरफ्तार किए. पुलिस ने आरोंपियों से इस मामले में पूछताछ की. आरोंपियों ने बताया कि उन्होंने लड़की का पीछा किया और फिर उसे रोक लिया था. फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. जान से मारकर शव छुपा दिया था. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा और पॉक्सो एक्ट (Pocso Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि लड़की 14 जून को काजू और आम के खेत की देखभाल करने के लिए घर से निकली थी. लेकिन वापस नहीं लौटी. पुलिस के मुताबिक, 15 जून की शाम लोगों ने एक खेत के गड्ढे में नाबालिग का शव देखा और पुलिस को सूचित किया. उन्होंने बताया कि लड़की का चेहरा बिल्कुल बिगड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. जहां लड़की के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई. पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ADVERTISEMENT

NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहीं Megha Rustagi ने लिखी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜