UP News : कोर्ट ने 9 दिन में सुनाया फैसला, 7 साल के बच्चे से कुकर्म के दोषी को उम्रकैद

ADVERTISEMENT

UP News : कोर्ट ने 9 दिन में सुनाया फैसला, 7 साल के बच्चे से कुकर्म के दोषी को उम्रकैद
social share
google news

Up news: उत्तर प्रदेश में शामली (Shamli) जिले के कैराना में पोक्सो (POCSO ACT) अधिनियम के तहत दर्ज़ मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत ने सात साल के लड़के का यौन शोषण करने के मामले में एक व्यक्ति को उम्रकैद की सज़ा सुनाई है। 21 साल के युवक ने 7 साल के लड़के को टाफी देने के बहाने सुनसान जगह पर ले जा कर अप्राकृतिक यौन शौषण (Unnatural sex) किया था.

मामले में पहली सुनवाई के नौ दिनों के भीतर बुधवार को यह फैसला सुनाया गया।

न्यायाधीश मुमताज अली ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध) और 506 (आपराधिक धमकी) तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की धारा पांच और छह के तहत दोषी ठहराए जाने के बाद वासिल (21) पर 45 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि इसमें से पीड़ित को आधी राशि दी जाएगी।

ADVERTISEMENT

सरकारी वकील पुष्पेंद्र मलिक के मुताबिक, दोषी ने टॉफी देने के बहाने लड़के को बहला-फुसलाकर एक खाली प्लॉट में ले जाकर उसका यौन शोषण किया।

मलिक ने अदालत को बताया कि आरोपी ने लड़के को अपनी आपबीती किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

ADVERTISEMENT

यह घटना एक अप्रैल 2021 को उत्तर प्रदेश के कैराना में हुई थी। पुलिस ने अदालत में एक जून 2022 को आरोप-पत्र दायर किया था।

ADVERTISEMENT

अदालत ने 21 जून से मामले की सुनवाई शुरू की और बुधवार को फैसला सुनाते हुए दोषी को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜