UP Crime: इंस्टाग्राम पर बनाई गर्लफ्रेंड, डेट करने गया दसवीं का छात्र हो गया गायब
Noida Missing: ग्रेटर नोएडा में दसवीं के स्टूडेंट की इंस्टाग्राम पर लड़की से दोस्ती हुई, लड़की से डेट करने गया छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया।
ADVERTISEMENT
Noida Missing Case: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में चौंकाने वाला मामला सामने आया है,। यहां दसवीं कक्षा (10th Class) में पढ़ने वाले छात्र (Student) की इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक लड़की (Girl) से दोस्ती हो गई। दोस्ती के बाद छात्र शांतनु महिला मित्र से मिलने दिल्ली के शाहदरा इलाके गया था। 2 नवंबर के बाद से छात्र वापस ही नहीं लौटा।
परिजनों ने युवक को बहुत तलाशने की कोशिश की लेकिन वो कहीं नहीं मिला जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। परिजनों का कहना है कि शांतनु बीती 2 तारीख की सुबह 9:30 बजे से गायब है वह अपने दोस्त के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्त बनी महिला मित्र से मिलने दिल्ली शाहदरा गया था जिसके बाद शांतनु ने आकाश को पैसे देकर वापस घर भेज दिया लेकिन वह खुद अभी तक घर नहीं आया।
परिजनों को शक है कहीं उसके साथ कुछ अनहोनी ना हो गई हो हालांकि उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी है पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी है। शांतनु के दोस्त आकाश ने बताया कि उसके फोन से ही साइन खान की नाम की लड़की से उसने बात की थी और दोनों ने मूवी देखने का प्लान बनाया। शांतनु व आकाश फिल्म देखने के लिए शाहदरा मेट्रो स्टेशन गए जहां लड़की से मुलाकात होनी थी।
ADVERTISEMENT
यहां शांतनु की महिला मित्र आकाश को देख कर नाराज हो गई और आकाश को वापस भेजने के लिए कहने लगी जिसके बाद शांतनु ने लड़की के कहने पर आकाश को वापस ग्रेटर नोएडा भेज दिया। पूरे मामले पर ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि 10वीं में पढ़ने वाले छात्र 2 तारीख से अपने घर नहीं पहुंचा। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और कार्रवाई की जा रही है।
ADVERTISEMENT