UP News: लखीमपुर हिंसा कांड में अब शुरु होगा ट्रायल, 14 आरोपियों पर किए गए आरोप तय

ADVERTISEMENT

UP News: लखीमपुर हिंसा कांड में अब शुरु होगा ट्रायल, 14 आरोपियों पर किए गए आरोप तय
social share
google news

UP Court News: सुनवाई के दौरान कोर्ट (Court) ने आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों (Accused) पर आरोप (Charges) तय (Frame) कर दिए हैं। लखीमपुर में हुई हिंसा में 4 किसानों समेत 8 की मौत हो गई थी। हाल ही में अदालत ने सभी आरोपियों की डिस्चार्ज अर्जी खारिज कर दी थी। अब अदालत ने लखीमपुर के चर्चित हत्याकांड में सभी 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं।

अब जबकि आरोप तय कर दिए गए हैं तो माना जा रहा है कि केस का ट्रायल शुरु होने जा रहा है। दरअसल यूपी के लखीमपुर में 3 अक्टूबर 2021 को किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा था। आरोप है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर जीप चढ़ा दी थी। इस घटना में 4 किसानों समेत 8 की मौत हो गई थी।

इस घटना में आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत मिल गई थी। जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी गई थी। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत रद्द कर दी थी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में आगजनी और हिंसा अचानक हुई कोई दुर्घटना नहीं थी बल्कि एक सोची समझी साजिश थी। ये खुलासा मामले की जांच कर रही एसआईटी (SIT) की चार्जशीट में हुआ है।

ADVERTISEMENT

इस पूरी साजिश में मुख्य आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को ही बनाया गया है। पूरी घटना में कुल 14 आरोपी बनाए गए हैं इसमें आशीष मिश्रा की पिस्टल से फायरिंग होने का भी जिक्र किया गया है। करीब 5 हजार पन्नों की ये चार्जशीट अब कोर्ट में दाखिल कर दी गई। घटना के 90 दिनों में ही ये चार्जशीट पेश की गई है. इस चार्जशीट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष के करीबी वीरेंद्र कुमार शुक्ला का नाम भी जोड़ा गया है।

वीरेंद्र शुक्ला रिश्ते में आशीष मिश्रा का मामा बताया जा रहा है लेकिन इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री का नाम शामिल नहीं है। हालांकि, किसानों की तरफ से कोर्ट में पेश होने वाले वकील ने मंत्री अजय मिश्रा के नाम को भी आरोप पत्र में जोड़ने की अर्जी दी थी लेकिन जो फाइनल चार्जशीट बनाई गई उसमें अजय मिश्रा का नाम नहीं है।

ADVERTISEMENT

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे और लखीमपुरखीरी हिंसा में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू ने बीते 24 अप्रैल को ही कोर्ट में सरेंडर किया था। सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद आशीष मिश्रा के पास कोई विकल्प नहीं बचा था, क्योंकि शीर्ष अदालत से आशीष मिश्रा की जमानत रद्द हो गई थी। फिलहाल आशीष मिश्रा जेल में है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜