UP Crime: अवैध संबंधों में दबंगों ने फौजी की गोली मारकर हत्या की, 8 के खिलाफ केस

ADVERTISEMENT

UP Crime: अवैध संबंधों में दबंगों ने फौजी की गोली मारकर हत्या की, 8 के खिलाफ केस
social share
google news

अलीगढ़ से अकरम ख़ान की रिपोर्ट

Aligarh Murder Case: अलीगढ़ के टप्पल इलाके के गांव रसूलपुर में अवैध संबंधों (Illicit Relation) के चलते दबंगों ने एक फौजी (Army Personnel) को गोली (Shot) मार दी। वहीं फौजी को गोली मारकर हत्या (Murder) करने की घटना से गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वही मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। मीडिया को जानकारी देते हुए मृतक के भाई जयवीर सिंह ने बताया कि मृतक का नाम बीकन कुमार है। बीकन कुमार फौजी है और उसकी तैनाती पंजाब के फिरोजपुर में थी।

जयवीर के बताए अनुसार मृतक बीकन कुमार 1 दिन की छुट्टी पर घर आया हुआ था और इसी दौरान रविवार रात्रि करीब 9:00 बजे अपनी पत्नी की दवा लेने जा रहा था तभी घात लगाए हथियारबंद हमलावरों ने मृतक के घर से 400 मीटर की दूरी पर उसे घेर लिया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

ADVERTISEMENT

फौजी की हत्या करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। मृतक के पिता जगत सिंह द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक के अवैध संबंध गांव की ही किसी युवती से बताए गए हैं जिसके चलते फौजी की हत्या की गई है। गांव के ही रहने वाले विजयपाल, सोनू, बबलू, रवि समेत कई लोगों के हाथों में लाठी, डंडा, तमंचे थे। बताया जा रहा है कि विजय की पत्नी से फौजी के संंबंध थे।

वारदात के बाद जानकारी देते हुए एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी ने बताया कि टप्पल थाना इलाके के रसूलपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या हुई है। मृतक के परिजनों की ओर से मिली तहरीर के अनुसार गांव की निवासी एक विवाहित महिला से मृतक के अवैध संबंध थे। इसी को लेकर युवक की हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस की कई टीमें ख़ुलासे के लिए लगा दी गईं हैं।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜