OYO रूम वाले होटल से निकलती दिखी अंजलि और उसकी दोस्त, CCTV से सामने आया एक और नया सच

ADVERTISEMENT

OYO रूम वाले होटल से निकलती दिखी अंजलि और उसकी दोस्त, CCTV से सामने आया एक और नया सच
social share
google news

Kanjhawala Girl Dragged: कंझावला कांड में अब एक जबरदस्त मोड़ आ गया है। इस कांड में एक सीसीटीवी (CCTV) ने एक ऐसे किरदार को सामने ला खड़ा किया है जो हादसे का चश्मदीद (Eyewitness) भी है और पीड़ित भी। जी हां हादसे के वक़्त उस स्कूटी पर अकेले अंजली ही सवार नहीं थी बल्कि उसके साथ उसकी एक सहेली भी मौजूद थी। जिसकी पहचान निधि के तौर पर हुई थी और हादसे के समय निधि ही स्कूटी चला रही थी जबकि अंजलि पीछे बैठी थी।

ये खुलासा हुआ एक सीसीटीवी से। जिस होटल का सीसीटीवी सामने आया है वो एक ओयो (OYO) रूम वाला होटल है। और दावा किया जा रहा है कि उस होटल में ही अंजलि और उसके दोस्तों ने एक बर्थडे पार्टी में भाग लिया था।

जब कंझावला से सुल्तानपुरी तक के 12 किलोमीटर के दायरे में एक कार में फंसाकर एक लाश को घसीटने के वाकये ने दिल्ली पुलिस के दामन पर सवालों के दाग लगाने शुरू किए तो पुलिस ने भी अपनी जांच का दायरा तेजी से बढ़ाना शुरू किया और देखते ही देखते वो उस सीसीटीवी तक जा पहुँची जहां से लड़की रात में स्कूटी पर सवार होकर अपने घर के लिए निकली थी।

ADVERTISEMENT

उसी सीसीटीवी से ये पता चला है कि अंजलि के साथ स्कूटी पर एक और लड़की सवार थी। यकीनन वो उसकी दोस्त रही होगी। पुलिस ने थोड़ी और छानबीन की और आखिरकार उस लड़की को भी ढूंढ़ निकाला जो उस रात अंजलि के साथ स्कूटी से सवार होकर घर के लिए रवाना हुई थी।

Delhi Sultanpuri Crime: पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक वो लड़की भी हादसे का शिकार हुई थी लेकिन उसे मामूली चोटें ही आई थी। बकौल पुलिस जिस वक़्त स्कूटी को बलेनो ने टक्कर मारी थी वो छिटक कर दूर गिर गई थी जबकि अंजलि के ऊपर बलेनो चढ़ गई थी और उसका पैर गाड़ी के एक्सल में फंस गया, उसके बाद वो कार में ही फंसी रही और कार बेलगाम होकर दिल्ली की पथरीली सड़कों पर बेरोकटोक दौड़ती रही। और नीचे एक्सल में फंसी अंजलि तिल तिल कर मरती रही।

ADVERTISEMENT

इस बीच स्कूटी पर पीछे बैठी अंजलि की दोस्त हादसे के वक़्त छिटक कर दूर गिरी और उसे मामूली चोटें आई थी। पुलिस ने जब उसका पता लगाया और उससे पूछताछ की तो पता चला कि वो डर के मारे वहां से भाग निकली थी। और मारे डरके उसने किसी को कुछ नहीं बताया था।

ADVERTISEMENT

असल में जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को कम से कम 6 से 7 ऐसे सीसीटीवी हाथ लगे जिसमें अंजलि और उसका मूवमेंट नज़र आ रहा था। इसी बीच एक ऐसा सीसीटीवी नज़र आया। जिसमें रात के 1.52 बजे थे। उस फुटेज में अंजलि के साथ एक और लड़की नज़र आ रही है जबकि साथ में दो तीन लड़के भी दिखाई पड़ रहे रहे हैं।

Killer Baleno car: उसी सीसीटीवी में नज़र आ रहा है कि अंजलि ने अपनी स्कूटी निकाली। लेकिन निधि ने स्कूटी चलाई जबकि अंजलि पीछे बैठ गई। खुलासा हुआहै कि मंगलवार की रात अंजलि अपने दोस्तों के साथ एक होटल में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए गई थी। होटल से भी अंजलि की मौजूदगी की पुष्टि हुई। पुलिस अब उस रात बर्थडे पार्टी में शामिल बाकी लोगों से भी पूछताछ करेगी।

इसी बीच ये बात भी सामने आ गई कि आरोपी दीपक पूरे समय कैरिज वे पर ही गाड़ी चलाता रहा जिसकी वजह से वो पुलिस पिकेट्स और पुलिस चौकी से बचता रहा। पुलिस की तफ्तीश का खुलासा यही है कि दीपक को पूरे रास्ते का अंदाजा था तभी उसने पुलिस पिकेट से पहले ही गाड़ी को यू टर्न दे दिया था। और पूरे समय 50 किलोमीटर की रफ्तार से गाड़ी दौड़ाता रहा।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜