पाकिस्तान में मची भागमभाग, इमरान ख़ान के ये हैं वो तीन वफ़ादार जो मुल्क छोड़कर भाग निकले

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान में मची भागमभाग, इमरान ख़ान के ये हैं वो तीन वफ़ादार जो मुल्क छोड़कर भाग निकले
social share
google news

इमरान के कुर्सी छोड़ने से पहले ही वतन छोड़ रहे वफ़ादार

Latest News Pakistan : पाकिस्तान भी बड़ा ही अजीब मुल्क़ है। यहां होता कुछ है और दिखता कुछ। ये दुनिया का शायद इकलौता मुल्क होगा जहां के हुक्मरान हुकूमत तो बेशक पाकिस्तान में करते हैं लेकिन अपने आने वाले कल के लिए वो दुनिया के किसी दूसरे और अमीर मुल्क़ों में ज़मीन तलाश लेते हैं।

सियासी संकट से गुज़र रहा पाकिस्तान और उसके हुक्मरान इमरान ख़ान कब तक वज़ीर-ए-आज़म की कुर्सी पर रहेंगे, अब इस बारे में कोई भी कुछ नहीं कह सकता। हालात तो यही गवाही दे रहे हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा 28 मार्च की डेडलाइन है। यानी इमरान ख़ान फ्लोर टेस्ट देने से पहले ही इस्तीफ़ा दे देंगे, उसके बाद संसद में भाषण देंगे और उसके बाद ही वो अपनी कुर्सी को छोड़ेंगे। लेकिन इमरान ख़ान के कुछ करीबी ऐसे भी हैं जो इमरान के कुर्सी छोड़ने से पहले ही अपना वतन छोड़ने लगे हैं।

ADVERTISEMENT

सुर्खियों में छाए इमरान के तीन ख़ासमख़ास

Latest News Pakistan : सबसे ज़्यादा हैरानी की बात तो ये है कि इस बारे में अखबारबाज़ी बहुत पहले से ही होने लगी। पाकिस्तान की मीडिया में छाई सुर्खियों पर ग़ौर करें तो इमरान ख़ान के पूर्व एडवाइज़र शहज़ाद अकबर, चीफ़ सेक्रेटरी आज़म ख़ान और पूर्व चीफ़ जस्टिस ऑफ़ पाकिस्तान गुलज़ार अहमद मुल्क छोड़कर जा भी चुके हैं। आखिर ये तीनों आला हस्ती कौन हैं चलिए उनके बारे में भी थोड़ा समझ ही लें।

ADVERTISEMENT

जस्टिस गुलज़ार अहमद- जस्टिस गुलज़ार अहमद जनवरी 2022 तक पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस थे। ये वहीं चीफ़ जस्टिस थे जिन्होंने इमरान ख़ान की सरकार को गवर्नेस के मुद्दे पर जमकर फटकार लगाई थी। जस्टिस गुलज़ार साहब ने ही इमरान ख़ान के काम काज पर सवाल भी उठाए थे।

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान में दबी ज़ुबान में लोग तो यहां तक कहते थे कि जस्टिस गुलज़ार अहमद सेना के इशारे पर अपने फैसले सुनाते थे। तभी तो उन्होंने करप्शन के अनगिनत मामलों को अदालत में लटकाए रखा। ये वो मामले थे जिनमें सरकार फंसती दिखाई दे रही थी। जस्टिस गुलज़ार अहमद के बारे में पूरा पाकिस्तान जानता है कि उनका परिवार उनके रिटायर होने से बहुत पहले ही अमेरिका में जाकर बस गया। और अब वो खुद इस महीने की शुरूआत में ही मुल्क छोड़कर अमेरिका जा पहुँचे।

प्राइवेट प्लेन से निकले आज़म ख़ान

Latest News Pakistan : आजम ख़ान- आज़म ख़ान के बारे में ये बात मशहूर है कि इमरान के पीछे इन्हीं का दिमाग़ काम करता है। पाकिस्तान के मीडिया में ये बात फैली हुई है कि इमरान के कहने पर कई न्यूज़ चैनल और मीडिया हाउस से जिन नामी गिरामी जर्नलिस्टों को नौकरी से निकाला, असल में उसका फैसला आज़म ख़ान का ही था।

हामिद मीर, सलीम साफी, असद अली तूर, आलिया शाह, रिजवान रजी और आरजू काजमी जैसे नामी पत्रकार शामिल हैं। ये सारे वही जर्नलिस्ट हैं जिन्होंने इमरान के काले कारनामों को उजागर किया। आज़म ख़ान के बारे में विपक्ष के नेता फज़लुर्रहमान ने साफ साफ इल्ज़ाम लगाया था कि आज़म ने मुल्क़ बर्बाद कर दिया।

हुकूमत के बेहद क़रीब होने की वजह से उन्हें हवा में छुपी गंध को भांपना बहुत अच्छी तरह से आता है लिहाजा कहा जा रहा है कि आज़म ख़ान पिछले शुक्रवार को ही मौके की नज़ाकत को समझते हुए पाकिस्तान से दुबई होते हुए मियामी पहुँच गए और वो भी एक प्राइवेट प्लेन से।

अता पता ही नहीं है शहजाद अकबर का

Latest News Pakistan : शहजाद अकबर- पाकिस्तान की ज़मीन और सियासी चालों को अच्छी तरह से समझने बूझने वाले शहजाद अकबर भी इमरान ख़ान के किचन कैबिनेट का हिस्सा थे। क्योंकि इमरान ख़ान खुद उन्हें ब्रिटेन से पाकिस्तान लाए थे। इमरान ख़ान चाहते थे कि शहज़ाद अकबर भ्रष्टाचार के मामले में नवाज शरीफ के परिवार को सलाखों के पीछे पहुँचा दें।

नवाज शरीफ़ तो जेल से इलाज कराते कराते लंदन निकल लिए। देश में रह गए भाई शहबाज़ और बेटी मरियम। अब पता नहीं शहजाद ने किस भाषा में इल्ज़ामों की फेहरिस्त बनाई कि पाकिस्तान की अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में सभी को बरी कर दिया।

मुल्क से भागने वालों की लम्बी लिस्ट

Latest News Pakistan : बीते बरस तमाम नाकामियों के बोझ तले दबे शहज़ाद अकबर के इस्तीफे को लेकर काफी गहमा गहमी चल रही थी और तभी से वो नज़र भी नहीं आए। कहा जा रहा है कि वो जहां से आए थे वहीं चले गए। यानी अब वो लंदन पहुँच चुके हैं।

पाकिस्तान के जाने माने जर्नलिस्ट और सोशल वर्कर साजिद तराड़ की बातों पर यकीन करें तो अभी तो इमरान के वफ़ादारों के भागने का सिलसिला शुरू हुआ है। साजिद तराड़ के दावे को मानें तो अभी कम से कम 8 मिनिस्टर और भी मुल्क छोड़कर भागेंगे।

बचे इमरान तो वो भी एक दिन लंदन में ही दिखाई देंगे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜