Mohammed Zubair Arrest : तो क्या सरकार के खिलाफ लिखने की मिली सजा ? विपक्षी नेताओं का दावा
Mohammed Zubair Arrest : धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जुबैर अभी एक दिन की पुलिस हिरासत में हैं।
ADVERTISEMENT
श्रेया चटर्जी/हिमांशु मिश्रा/अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Mohammed Zubair Arrest : ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को सोमवार को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन उसकी गिरफ्तारी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। एक तरफ कई राजनेता उसकी गिरफ्तारी का विरोध कर रहे है, जब कि editors guild ने भी उसकी गिरफ्तारी की निंदा की है। पुलिस ने उस पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है। वहीं कई राजनेताओं का साफ साफ कहना है कि उसे सरकार के खिलाफ बोलने की सजा मिली है।
Every person exposing BJP's hate, bigotry and lies is a threat to them.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 27, 2022
Arresting one voice of truth will only give rise to a thousand more.
Truth ALWAYS triumphs over tyranny. #DaroMat pic.twitter.com/hIUuxfvq6s
Arrest of @zoo_bear is highly condemnable. He’s been arrested with no notice & in some unknown FIR. Total violation of due process. @DelhiPolice does nothing about anti-Muslim genocidal slogans but acts swiftly against “crime” of reporting hate speech & countering misinformation
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 27, 2022
India’s few fact-checking services, especially @AltNews, perform a vital service in our post-truth political environment, rife with disinformation. They debunk falsehoods whoever perpetrates them. To arrest @zoo_bear is an assault on truth. He should be released immediately.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) June 27, 2022
क्या मामला है ?
ADVERTISEMENT
2018 में मोहम्मद जुबैर ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में 'हनुमान होटल' लिखा हुआ था। जुबैर ने जो तस्वीर शेयर की थी, वो असल में 1983 में आई ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म किसी से न कहना का स्क्रीन ग्रैब थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए जुबैर ने लिखा था, '2014 से पहले: हनीमून होटल। 2014 के बाद: हनुमान होटल।' जुबैर के इस ट्वीट पर @balajikijain नाम के ट्विटर हैंडल से आपत्ति जताई गई थी। @balajikijain ने खुद को हनुमान भक्त बताया है। @balajikijain ने 19 जून को शिकायत करते हुए लिखा था, 'हमारे भगवान हनुमान जी को हनीमून से जोड़ना हिंदुओं का सीधा अपमान है क्योंकि वो ब्रह्मचारी हैं। कृपया इस आदमी के खिलाफ कार्रवाई करें।'
Strongly condemn the arrest of one of the world’s finest journalists @zoo_bear who exposes the BJP’s #FakeNews factory every single day.
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) June 27, 2022
PM @narendramodi and @AmitShah for the all power you wield, you are essentially COWARDS.
इस शिकायत पर 20 जून को दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने जुबैर के खिलाफ FIR दर्ज की। केस दर्ज होने के 7 दिन बाद 27 जून की शाम को जुबैर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
ADVERTISEMENT
जुबैर के अकाउंट में इतने रुपए कहां से आए ?
ADVERTISEMENT
साइबर सेल से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि जुबैर के अकाउंट में तीन महीने में 50 लाख रुपये से ज्यादा की रकम आई है। पुलिस अब इस सारे ट्रांजेक्शन की जांच करेगी।
जुबेर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A (दो समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और धारा 295A (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर कोई काम करना) के तहत केस दर्ज किया गया है।
ADVERTISEMENT