Maharashtra Political Crisis: खतरे में महाराष्ट्र सरकार? 11 MLA के साथ मंत्री 'फरार'

ADVERTISEMENT

Maharashtra Political Crisis: खतरे में महाराष्ट्र सरकार? 11 MLA के साथ मंत्री 'फरार'
social share
google news

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में राजनीतिक भूचाल आ गया है. शिवसेना (Shivsena) के सीनियर नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath shinde) कई विधायकों को लेकर गुजरात (Gujrat) जा उड़े हैं. उन्होंने ऐसा महाराष्ट्र MLC चुनाव में की गई क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) के बाद किया. इस क्रॉस वोटिंग का फायदा बीजेपी (BJP) को मिला था. फिलहाल शिंदे के साथ ये विधायक सूरत के एक होटल में रुके हुए हैं. इन विधायकों की लिस्ट अब सामने आ गई है.

एकनाथ शिंदे के साथ गुजरात पहुंचने वाले नेताओं में महाराष्ट्र सरकार के दो मंत्री, शिंदे के बेटे भी शामिल हैं. एक निर्दलीय विधायक का नाम भी आया है.

एकनाथ शिंदे के साथ कौन-कौन विधायक गुजरात गया?

ADVERTISEMENT

  • प्रकाश सर्वे

  • महेश शिंदे

  • ADVERTISEMENT

  • संजय शिंदे

  • ADVERTISEMENT

  • संजय बंगारी

  • अब्दुल सत्तार (मंत्री)

  • ज्ञानेश्वर चौगुले

  • शंभूराज देसाई (मंत्री)

  • भारत गोगावाले

  • संजय राठौड

  • डॉ संजय रायमुलकरी

  • निर्दलीय विधायक

    • चंद्रकांत पाटिल

    सांसद

    • डॉ श्रीकांत शिंदे (एकनाथ शिंदे के बेटे)

    महाराष्ट्र MLC चुनाव में उद्धव सरकार को लगा झटका

    बता दें कि कल महाराष्ट्र MLC चुनाव के नतीजे आए थे. इसमें महाविकास अघाड़ी सरकार को झटका लगा था. विधान परिषद चुनाव में छह में से अघाड़ी के सिर्फ 5 उमीदवार चुन कर आए हैं, वही बीजेपी के पांचों उम्मीदवार जीत गए. महाराष्ट्र में विधान विधान परिषद चुनाव में 10 सीटों पर 11 उम्मीदवार मैदान में थे. दसवें सीट पर कांग्रेस के दो उम्मीदवारों के बीच संघर्ष देखने को मिला, जिसमें भाई जगताप को जीत मिली और चंद्रकांत हंडोरे हार गए.

      follow on google news
      follow on whatsapp

      ADVERTISEMENT

      यह भी पढ़ें...

      ऐप खोलें ➜