Gujarat News: गुजरात में वंदे भारत एक्सप्रेस पर नहीं हुआ पथराव, एआईएमआईएम का दावा गलत: जीआरपी

ADVERTISEMENT

Gujarat News: गुजरात में वंदे भारत एक्सप्रेस पर नहीं हुआ पथराव, एआईएमआईएम का दावा गलत: जीआरपी
social share
google news

Vande Bharat Case: गुजरात पुलिस (Police) का दावा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat) पर ओवैसी को निशाना बनाकर पथराव (Stone Pelting) होने की बात सरासर गलत है। गुजरात की रेलवे पुलिस ने कहा है कि रेलवे ट्रैक से उछलकर वंदे भारत ट्रेंन की कोच पर यह पत्थर टकराया था। यह किसी साजिश का हिस्सा नहीं है।

घटना के बाद मामले की जांच शुरू की गई थी। आरपीएफ, जीआरपी, क्राइम ब्रांच से लेकर सभी हरकत में आ गए। विस्तृत जांच के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि कोई पथराव नहीं हुआ। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले में पथराव की कोई साजिश नहीं है। 

गौरतलब है कि एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिस पठान ने आरोप लगाया था कि वंदे भारत ट्रेन की खिड़की के शीशे पर लोगों ने जानबूझकर हमला करने की नीयत से पत्थर फेंके हैं। इस ट्रेन में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी सफर कर रहे थे।

ADVERTISEMENT

रेलवे के डिप्टी एसपी डी एच गौर ने बताया है कि रेलवे ट्रैक पर मरम्मत कार्य होने के नाते मेटल पार्ट्स या पत्थर पड़े थे। पुलिस का कहना है कि एंटी सोशल एलिमेंट्स की बात सामने नही आई है। ऐसा कुछ होगा तो उसकी भी जांच की जा रही है। यह घटना भरूच और अंकलेश्वर के बीच हुई थी। यह पूरा इलाका वीरान रहता है यह पूरी तरह झाड़ियों और जंगल वाला इलाका है।

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, "हमने जांच की तो पाया कि रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम चल रहा था। डाउन ट्रैक पर पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस उसी समय से गुजर रही थी। ट्रैक पर पत्थरों के कारण हाई स्पीड ट्रेन के पास से गुजरने वाली ट्रेन बाउंस हो गई और कोच E02 से टकरा गई।

ADVERTISEMENT

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी गुजरात प्रदेश अध्यक्ष साबिर काबलीवाला और पार्टी के आधा दर्जन नेताओं के साथ अहमदाबाद से सूरत का सफर कर रहे थे। ओवैसी वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे। पुलिस का दावा है कि सफर के दौरान ओवैसी ने अपनी सीट भी बदली थी।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜